हरियाणा में महामारी के संक्रमण के चलते लगभग पिछले साल से अभी तक स्कूलों को इसलिए बंद रखा गया था क्योंकि संक्रमण का कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा था। ऐसे में छात्रों को शिक्षा शिक्षा प्रदान करने के लिए ऑनलाइन सिस्टम के जरिए पढ़ाई को जारी रखा गया था।
धीरे धीरे बोर्ड क्लास इसके अलावा अब हरियाणा में अन्य छात्रों को भी स्कूल बुलाने का मन बनाते हुए हरियाणा सरकार ने छात्रों की मौज मस्ती पर अब पाबंदी लगाते हुए एक बार फिर स्कूल में हाजिरी लगाने की इजाजत दे दी है।
हरियाणा में कक्षा 6 से 8वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों को फरवरी से खोल दिया जाएगा। इसकी घोषणा खुद शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की है। 1 फरवरी से छठी से आठवीं की कक्षाएं लगनी शुरू होंगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोरोना की गाइडलाइंस के तहत सभी क्लास लगेगी। इसके बाद अप्रैल के आखिर में परीक्षाएं होंगी।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में स्कूल पहले भी खुले थे लेकिन केवल नौवीं से 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को माता-पिता की सहमति के बाद कक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। स्कूल खुलने के दो दिन बाद ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों के स्कूलों में 150 से अधिक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था।
भले ही हरियाणा सरकार द्वारा स्कूल खोलने की इजाजत दे दी गई है लेकिन एक बार फिर छात्रों को सुरक्षा और सावधानी बरतते हुए अपनी पढ़ाई को बरकरार रखने का संपूर्ण ध्यान प्रबंधन द्वारा किया जाएगा। ना सिर्फ स्कूल प्रबंधन को बल्कि जरूरत है कि माता-पिता भी अपने बच्चों को संक्रमण के बारे में अधिक जानकारी देते हुए इससे बचे रहने के लिए और फेस मास्क इत्यादि लगाए रखने के लिए प्रेरित करें।