फरीदाबाद : बिजली विभाग का नहले पे दहला, दुकान का 13 करोड़ का तो घर का आया 81 हज़ार बिल

    0
    552

    जिले में गलत बिल भेजने का सिलसिला समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। जिला क्या प्रदेश में भी लगातार लोगों को गलत बिजली का बिल भेजा जा रहा है। बिजली उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल मिलने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। ताज़ा मामला, फरीदाबाद के सेक्टर-28 में एक दुकान का 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल आया है तो एक घर का मात्र 21,00 यूनिट का 81 हजार रुपये का बिजली बिल आया।

    मकान मालिक हैरान हैं कि इतना तो पुरी ज़िंदगी में बिल नहीं आया होगा जितना एक ही बार में अब आ गया। ये सिर्फ दो गलत बिजली बिल का मामला नहीं हैं, बल्कि हर दो माह बाद सैकड़ों लोगों के गलत बिजली बिल आ रहे हैं।

    Strike delays power bill delivery - Telegraph India

    बिजली निगम की बिल वितरण प्रणाली तथा गलत बिल भेजने से इन दिनों उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ता बिजली दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते हैं।फरीदाबाद निवासी केतन सूरी ने बताया कि उनके घर का 2,100 यूनिट का बिजली बिल 81 हजार रुपये का आया है। बिल ठीक कराने को कई उपभोक्ता दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं।

    How to Read a Power Meter | HowStuffWorks

    बिजली विभाग के अधिकारी ना जानें क्यों इन सभी शिकायतों की तरफ ध्यान नहीं देते हैं। सेक्टर-28 में एक एससीओ का बिजली बिल 13 करोड़ 38 लाख 91 हजार 41 रुपये का आया है। दुकान मालिक ने इस मामले की शिकायत वेस्ट उपमंडल के एसडीओ से की है।

    Many Barbudans not reconnecting electricity since Hurricane Irma - Antigua  News Room

    भले ही लोगों की सुविधा के लिए कुछ समय बिजली वितरण निगमों ने मिस्ड काल अलर्ट सर्विस शुरू की है। लेकिन ऐसी गलत बिजली का बिल देने वाली शिकायतों का निपटारा जल्द होना चाहिए। काफी जगह तो उपभोक्ताओं के घरों तक समय पर बिल नहीं पहुंच रहे हैं।