सड़क हादसे में घाल हुए लोगों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, बाइक और कार के बीच हुई घटना

0
226

दिन प्रतिदिन बढ़ती धुंध के चलते वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। इसी के चलते सेक्टर 12 स्थित कोर्ट रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोगों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
22 जनवरी देर रात करीब 1 बजे एस्कॉर्ट कंपनी में अप्रेंटिस करने वाले कई नवयुवक कंपनी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर पलवल जा रहे थे। देर रात के समय धुंध अधिक होने के कारण हाईवे से कोर्ट रोड की तरफ आने वाली एसेंट गाड़ी की टक्कर मोटरसाइकिल के जत्थे से हो गई। जिसमें दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई।

सड़क हादसे में घाल हुए लोगों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, बाइक और कार के बीच हुई घटना

गाड़ी चालक को लगा कि यदि वह वहां पर रुका तो नव युवकों की टोली उस पर हमला कर देगी इसीलिए गाड़ी चालक वहां से फरार हो गया। हर रोज की तरह पुलिस चैकी सेक्टर 11 प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार अनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि सड़क पर कई लोग इकट्ठे हो रखे हैं। जब उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो पाया कि 3 युवकों के पैर में गंभीर चोटें हैं।
दर्द की वजह से कराह रहे थे। लेकिन कोई भी व्यक्ति उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा था। तभी युवकों की मदद करने के लिए चैकी प्रभारी ने तीनों युवकों को सरकारी गाड़ी में बैठा कर बीके अस्पताल पहुंचाया और साथ ही फरीदाबाद में रह रहे, उनके रिश्तेदारों को भी अस्पताल में बुला लिया।

सड़क हादसे में घाल हुए लोगों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, बाइक और कार के बीच हुई घटना


अस्पताल में इलाज के दौरान पता चला कि एक युवक के घुटने में फ्रैक्चर हो चुका है और बाकी दोनों को भी कुछ चोटें आई हैं। युवकों के रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे और पुलिस टीम ने युवकों की देखरेख की जिम्मेवारी उनको सौंप दी।
सेक्टर 11 उप निरिक्षक प्रदीप कुमार ने बताया जिन लोगों को चोट लगी है उनको नाम पलवल निवासी पवन, योगेश और विवेक है। तीनों को हालत ठीक है। तीनों युवक एस्कॉर्ट कंपनी में ट्रनिंग ले रहे थे। पुलिस के द्वारा उक्त कार चालक के खिलाफ शिकायत दे दी है। कार उनके कब्जे में है। घायलों के बयान के बाद उक्त वाहन चालक के खिलाफ आगे की कार्यवाही कर दी जाएगी।
पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह ने पुलिस के द्वारा किए गए काम की सराहना की। इसी तरह पुलिस लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी बहुत ही अच्छे तरीके से निभा रही हैं ।