कुंभ मेले को लेकर चलाई गई विशेष ट्रेन , इन ट्रेनों का होगा फरीदाबाद में ठहराव

    0
    209

    कुंभ का नाम ज़हन में आते ही पवित्रता महसूस होने लगती है। फरीदाबाद से बहुत से लोग कुंभ मेले के लिए रवाना होते हैं। हरिद्वार कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों के लिए पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। 08477/08478 नंबर की विशेष ट्रेन से ओडिशा के साथ ही झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के यात्रियों को कुंभ मेले में पहुंचने में आसानी होगी।

    कुंभ मेला हरिद्वार में चल रहा है। रोज़ाना काफी श्रद्धालु मेले में पहुंच रहे हैं। हरिद्वार में कुंभ के मद्देनजर रेलवे रेलगाड़ियों की सुविधा शुरु की है। इसके लिए कुछ ट्रेने चलाई गई है और इन ट्रेनों के चलने के दिन निर्धारित कर दिए है।

    कुंभ मेले को लेकर चलाई गई विशेष ट्रेन , इन ट्रेनों का होगा फरीदाबाद में ठहराव

    जिन स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया है वो यगनगरी ऋषिकेश के बीच चलेगी, जिसका फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर दोनों ओर का ठहराव दिया गया है। इससे की फरीदाबाद के लोगों को कुंभ जाना आसान हो जाएगा। 27 जनवरी से 30 अप्रैल तक यह विशेष ट्रेन पुरी से रात में 08.45 बजे प्रस्थान करेगी। तीसरे दिन रात्रि 09.50 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।

    कुंभ मेले को लेकर चलाई गई विशेष ट्रेन , इन ट्रेनों का होगा फरीदाबाद में ठहराव

    मेले में श्रद्धालुओं को संख्या इस समय महामारी के कारण थोड़ी कम है। महामारी को लेकर बंद की गई ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा है। उनका रुट भी बढाए जा रहे है। रेलवे ने कुंभ के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को चलाया है। इनमें पुरी से ऋषिकेश तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन का फायदा फरीदाबाद के लोगों को भी मिल सकेगा, क्योंकि यह ट्रेन फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर दोनों ओर से रुक कर चलेगी।