किसी भी बाजार के लिए के सबसे मुख्य बात होती है उसकी कनेक्टिविटी। जिले का सबसे पुराना ओल्ड फरीदाबाद का बाजार सबसे बेहतर कनेक्टिविटी वाला बाजार है। फरीदाबाद का सबसे पुराना बाजार होने के कारण यहां करोड़ों का कारोबार होता रहा है। यहां करीब 6 हजार से ज्यादा छोटी-बड़ी दुकानें हैं। ओल्ड फरीदाबाद ऐसा बाजार है जहां पर नहरपार, सोसाइटी, सेक्टर, कॉलोनी व गांवों में रहने वाले लोग खरीददारी करने के लिए आते हैं।
यहां आपको कपड़ों से लेकर जूते और जूतों से लेकर मिठाई सबकुछ आसानी से मिल जाएगा। अब कारोबार प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों का कहना है कि जीएसटी और नोट बंदी के बाद से बाजार पहले से ही बेदम है। महामारी ने भी अपना प्रभाव दिखाया है।
इस बाजार में आपको सस्ते से सस्ता और मेहेंगे से मेहेंगा सारा सामान मिल जाता है। हर वर्ग के लिए यहां पर सामान उपलब्ध है। ओल्ड फरीदाबाद मार्केट को कपड़ों की खरीदारी के लिए अन्य बाजारों की अपेक्षा सबसे बेहतर माना जाता है। महामारी के कारण दुकानदारी का बुरा हाल है। यहां कभी – कभी धूल उड़ने और सड़कें ऊबड़ खाबड़ होने से कस्टमर बाजार में नहीं आते हैं।
इस बाजार में आने के लिए आपको ऑटो रिक्शा आराम से मिल जाएगा। लोग अपने वाहनों से भी आने में सहूलियत महसूस करते हैं। यहां पर महिलाओं को उनकी जरूरत के हिसाब से हर प्रकार के कपड़े आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। यही नहीं, यहां पर सस्ते से लेकर ब्रैडेड कपड़े भी उपलब्ध हैं। इसलिए इस बाजार से खरीदारी करने के लिए दूर-दराज से भी लोग पहुंचते हैं।
पहले के मुकाबले अब कजी सड़कें भी काफी अच्छी हैं। इस मार्किट की कनेक्टिविटी बेहद अच्छी है। यहां महिला व बच्चों के लिए हर क्वॉलिटी के कपड़े आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। इस बाजार में सैकड़ों छोटी-बड़ी कपड़ों की शॉप हैं।