अब किसान अपनी ही ज़मीन का कर सकेंगे पंजीकरण, विभाग ने दुरुस्त किया रिकॉर्ड

0
240

राजस्व विभाग ने अब अपना रिकॉर्ड दुरुस्त कर दिया है। किसान अब अपनी ही जमीन पर मेरी फसल- मेरा ब्यौरा योजना के तहत फसल का पंजीकरण करा सकेंगे। किसानों ने पहले गैर- मुमकिन ज़मीन पर भी अपनी फसल को पंजीकरण करा दिया था। अब सरकार समर्थन मूल्य पर उन्हीं किसानों की फसल खरीदती है, जिनका मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होता है।

पंजीकरण कराने वाले किसान के पास मैसेज आता है। इसके बाद मार्किट कमेटी से किसान को मंडी में घुसने का गेट पास मिलता है। तब उसकी फसल सरकारी एजेंसी खरीदती है। गांव में काफी ज़मीन ऐसी है, जो गैर मुमकिन है। इस ज़मीन का न तो कोई मालिक है और न ही कोई खेती करता है। ज़मीन की मालिक सरकार होती है।

अब किसान अपनी ही ज़मीन का कर सकेंगे पंजीकरण, विभाग ने दुरुस्त किया रिकॉर्ड

किसानों ने आढ़तियों के कहने पर गैर मुमकिन ज़मीन पर भी अपनी फसल दिखा कर पंजीकरण करा दिया था। इसका पता तब चला, जब ज़मीन का मिलान पटवारी के रिकॉर्ड और गिरदवारी से किया गया। इस बार भी अब किसान अपनी ज़मीन में बोआई की गई फसल का मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करा रहे है . लेकिन इस बार सिर्फ पोर्टल से पंजीकरण नही किया जा रहा है बल्कि गिरदवारी या फिर रिकॉर्ड से मिलान करने के बाद ही पंजीकरण किया जा रहा है ताकि कोई किसान फिर से गैर मुमकिन जमीन पर अपनी फसल का पंजीकरण न करा दे।


वही जिला राजस्व अधिकारी बस्तीराम ने बताया कि रिकॉर्ड को दुरुस्त कर दिया है। अब किसान मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण करा सकते है।

अब किसान अपनी ही ज़मीन का कर सकेंगे पंजीकरण, विभाग ने दुरुस्त किया रिकॉर्ड

अब यदि कोई किसान गैर मुमकिन ज़मीन पर अपनी फसल का पंजीकरण कराना चाहेगा तो नही करा सकेगा। इस बार पहली जैसी गलती किसान नही कर पायेगा। ऐसे में जिले के किसानों को किसी भी प्रकार का सामना नही करना पड़ेगा।

Written by Rozi Sinha