सर्वखाप द्वारा महम चौबीसी चबूतरे पर अभय सिंह चौटाला को किया जाएगा सम्मानित

0
264

केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनरत संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं द्वारा इस्तीफा देने के आह्वान पर विधायक पद से इस्तीफा देने वाले इनेलो के ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला देश के पहले राजनेता हैं।

सर्वखाप द्वारा किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए ऐलान किया गया है कि जो भी राजनेता आंदोलन की मजबूती के लिए त्याग करता है तो उसे सम्मानित किया जाएगा। इसी कड़ी में सर्वखाप द्वारा 11 फरवरी को महम चौबीसी चबूतरे पर ‘सर्वखाप सम्मान सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला को आंदोलन के पक्ष में इस्तीफा देने पर सम्मानित किया जाएगा।

सर्वखाप द्वारा महम चौबीसी चबूतरे पर अभय सिंह चौटाला को किया जाएगा सम्मानित

5 फरवरी को ऐलनाबाद हलके के नाथुसरी चौपटा में ‘पैंतालिसा किसान समाज’ द्वारा अभय सिंह चौटाला को सम्मानित किया जाएगा और उसी दिन चौटाला गांव में आयोजित किसान जनजागरण सम्मेलन में इनेलो नेता मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। वहीं किसान जनजागरण अभियान के तहत 7 फरवरी से 18 फरवरी तक हलका स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इनेलो नेता हर हलके के बड़े-बड़े गांवों में जाकर ज्यादा से ज्यादा किसानों को आंदोलन में शामिल होने को प्रेरित करेंगे। 7 फरवरी को टोहाना व उकलाना, 8 फरवरी को भिवानी व बाढड़ा, 9 फरवरी को जुलाना व कलायत हलका, 12 फरवरी को गन्नौर व इसराना, 13 फरवरी को इंद्री व शाहबाद, 14 फरवरी को नारायणगढ़ व रादौर, 15 फरवरी को कालका, 17 फरवरी को पुन्हाना व सोहना और 18 फरवरी को हलका बावल व नांगलचौधरी में इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला दौरा करेंगे।