जिले में वैसे कई आलिशान बंगले बने हुए है। लेकिन यह बंगला एक अधिकारी का हंै। अगर आपको भी इस बंगले में रहना हैं, तो आपको अधिकारी बनना होगा। इसके लिए आपको आईपीएस आॅफिसर बनना होगा।
जी हां हम बात कर रहे है सेक्टर 21 सी स्थित पुलिस कमिश्नर बंगले की।
इस बंगले में रहने के लिए सबसे पहले युवाओं को सिविल सर्विस एग्जाम को पास करना होगा। उसके लिए उनको कड़ी महेनत और इंटेलिजेंट होना होगा। जिसके बाद ही वह सिविल सर्विस इग्जाम का पेपर पास कर पाएंगें। सिविल सर्विस को पास करने के बाद वह इस बंगले में अपने परिजनों के साथ रहे सकते है।
Any hardworking and intelligent student can become an IPS officer by passing civil service examination and live in this majestic ? one day, the official residence of CP Faridabad. #SundayThought #CPFaridabadChallenge pic.twitter.com/svUnXk2j0i
— Faridabad Police #PeoplesPolice (@FBDPolice) February 7, 2021
जिले के पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह द्वारा रविवार 7 फरवरी को अपने बंगले की कुछ फोटो टिव्टर पर डाली गई हैं। जिसमें उनके द्वारा दिखाया गया है, कि उनके बंगले में पार्क व गार्डन बना हुआ हैं। जिसमें काफी मात्रा में पौधे व पेड़ लगे हुए हैं। इसके अलावा उनके बंगले के पास एक बुहत ही सुंदर गार्डन बना हुआ है। लोगों के द्वारा इस टिव्ट को काफी पसंद किया गया है। जिसमें लोगों का कहना है कि सीपी के द्वारा जो पोस्ट डाला गया है वह युवाओं को मोटिवेट कर रहे है।
247 लोगों ने किया रिटिव्ट
सीपी ओ पी सिंह के द्वारा यह टिव्टर 7 फरवरी को किया गया। जिसके बाद करीब 247 लोगों के द्वारा इस पोस्ट को रिटिव्ट किया गया। जिसमें से ज्यादा से ज्यादा लोगों के द्वारा कमेंट भी किए गए है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जो पोस्ट सीपी ओ पी सिंह के द्वारा डाली गई है, वह युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बन गई है।
उक्त टिव्टर पर युवाओं के द्वारा कहा गया है कि वह भी एक दिन इस बंगले में जरूर रहेंगें। वहीं कुछ परिजनों का कहना है कि यह उनके बच्चों के लिए एक
प्रेरणा बन गई है। जिसको देखने के बाद उनके बच्चों का कहना है कि वह भी आईपीएस बनेंगें। वहीं हेमेंत ने कहा कि वह एक दिन जरूर बनेंगें। इसके अलावा 325 लोगों ने इस टिव्ट को लाइक किया है।