3 वर्षीय लापता बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद मात्र 2 घंटे में तलाश करके पुलिस ने परिजनों को सौपा, लौटाई परिवार की खुशियां

ओल्ड प्रभारी इंस्पेक्टर भीम सिंह की टीम ने लापता हुए 3 वर्षीय बच्चे को कड़ी मशक्कत के साथ मात्र 2 घंटे में तलाश करके उसके परिजनों की खुशियां उन्हें वापस लौटाने में सफलता हासिल की है।

कल दोपहर 12:00 बजे लड़के के पिता ने थाने में आकर सूचना दी कि उसका 3 वर्षीय बेटा लापता हो गया है और उसकी कोई खबर अभी तक नहीं लगी है।

3 वर्षीय लापता बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद मात्र 2 घंटे में तलाश करके पुलिस ने परिजनों को सौपा, लौटाई परिवार की खुशियां

उसने बताया कि उन्होंने हर जगह अपने लड़के की तलाश की, आसपास के लोगों से पूछताछ भी की परंतु उसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं मिली है।

मामला की गंभीरता को देखते हुए थाना ओल्ड प्रभारी ने बच्चे की तलाश के लिए टीम गठित की और उन्हें आसपास के क्षेत्र में बच्चे की तलाश करने के आदेश दिए।

पुलिस टीम बच्चे की फोटो लेकर थाना क्षेत्र में उसकी तलाश करने के लिए निकल गई और एरिया में लोगों से उस लड़के के बारे में पूछताछ की।

लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात उन्होंने बच्चे को ढूंढ निकाला। बच्चा ओल्ड फरीदाबाद की पुरानी चुंगी में छोटे बच्चों के साथ खेलने में मस्त था। उसे अंदाजा भी नहीं था कि उसके माता-पिता उसके लिए कितना परेशान हो रहे हैं। पुलिस टीम ने बच्चे को वहां से सकुशल बरामद करके उसके माता-पिता के हवाले कर दिया।

अपने बच्चे को वापस पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आई और उन्होंने कड़ी मेहनत करके उनके बच्चे को तलाश करने के लिए पूरी पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने पुलिस टीम को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र दिया।

डीसीपी डॉक्टर अर्पित जैन ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है कि वह अपने छोटे बच्चों का पूरी तरह से ध्यान रखें । क्योंकि आए दिन कोई ना कोई बच्चा खेलते हुए या इधर-उधर घूमते घूमते एक कहीं भी निकल जाता है। छोटे बच्चे का पूरी तरह से ध्यान रखना चाहिए, ताकि कोई अप्रिय घटना उनके साथ ना घट सके।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago