सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने कैंसर, किडनी तथा एचआईवी से पीड़ित वृद्धों के वृद्धावस्था पेंशन में की बढ़ोतरी

0
210

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश के कैंसर, किडनी तथा एचआईवी पीड़ित को वृद्धावस्था पेंशन की तर्ज पर 2250 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी, और वृद्धावस्था पेंशन में भी सरकार जल्द ही बढोतरी करेगी।

उन्होंने कहा कि कैंसर,किडनी तथा एचआईवी पीड़ित तीनों श्रेणी के लगभग 25 हजार लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। सभी जिलों के सीएमओ से इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आते ही इसे तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा।

यादव ने बताया कि लॉकडाउन के चलते स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला कोविड-19 को लेकर बहुत अधिक व्यस्त हो गया था इस कारण यह योजना अभी तक सिरे नहीं चढ़ पाई थी लेकिन इसे अब जल्द ही पूरा किया जाएगा ।
क्रमांक-2021