बल्लबगढ़ बस स्टैंड पर बनेगा शौचालय, निगम ने शुरू की तैयारी

0
392

बल्लबगढ़ बस स्टैंड पर जल्द ही शौचालय बनने वाला है। नगर निगम ने व्यापारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए शौचालय बनाने का फैसला लिया है।

दरअसल, लंबे समय से व्यापारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए निगम ने शौचालय बनाने के निर्णय लिया है।हालांकि स्थान अभी सुनिश्चित नहीं हुआ है लेकिन टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बस अड्डा मार्किट के व्यापारी यहां शौचालय बनाने की मांग 2014 से कर रहे थे। जिसकी सुनवाई करते हुए निगम ने यह फैसला लिया है।

बल्लबगढ़ बस स्टैंड पर बनेगा शौचालय, निगम ने शुरू की तैयारी

बल्लभगढ़ बस अड्डा मार्किट में लगभग 400 दुकाने है ऐसे में दुकानदारों को शौचालय न होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर व्यापारी निगम से 2014 से शौचालय की लिखित पत्र द्वारा मांग कर रहे हैं। अब निगम ने व्यापारियों की मांग मानते हुए यहां शौचालय बनाने का निर्णय लिया है। टेंडर प्रक्रिया के पश्चात शौचालय का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

मार्किट में शौचालय न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मार्किट में आने वाले लोग खुले में ही शौच करते है, जिससे मार्किट में गंदगी का माहौल बना रहता है और आने – जाने वाले लोगों को भी गंदगी तथा बदबू का सामना करना पड़ता है। ऐसा नही है कि बस स्टैंड मार्किट में ही ये दिक्कत है, जिले में ऐसे बहुत से स्थान है जहां दूर- दूर तक शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे लोगो को काफी समस्या होती है। ऐसे में मार्किट में शौचालय बनने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और आने – जाने लोगों को भी दिक्कत नही होगी।

बल्लबगढ़ बस स्टैंड पर बनेगा शौचालय, निगम ने शुरू की तैयारी

संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार ने बताया कि मार्किट में शौचालय बनाने के लिए स्थान का चयन कर रहे है। टेंडर प्रक्रिया पूरा होते ही और स्थान के चयन के बाद शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।