दिया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में महिला पंडित ने पढ़े मंत्र, तस्वीरे हुई वायरल

0
334

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दिया मिर्जा अब शादी के बंधन में बंद चुकी है। थोड़ी देर पहले दिया ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर अपनी शादी की फोटोज शेयर की जहां वो बेहद खुश नजर आ रही है।

दिया ने अपनी शादी की तस्वीरे शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,’प्यार एक संपूर्ण चक्र है जिसे हम घर कहते हैं। इसकी पुकार को सुनना, इसके लिए दरवाजा खोलना और फिर इससे मुलाकात करना भी कितना जादुई है’।

दिया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में महिला पंडित ने पढ़े मंत्र, तस्वीरे हुई वायरल

इन तस्वीरों में दिया बहुत खुश नजर आ रही है। आपको बता दे कि दिया मिर्ज़ा की यह दूसरी शादी है। जी हा, 39 वर्ष की दिया मिर्जा की पहली शादी साहिल सांगा के साथ हो चुकी है।

दिया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में महिला पंडित ने पढ़े मंत्र, तस्वीरे हुई वायरल

दिया और साहिल का रिलेशन करीबन 11 साल तक चला हालांकि दोनों ने काफी समय बाद 2014 में शादी करने का फैसला लिया। साहिल ने न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज पर घुटनों पर बैठकर दीया के साथ जिंदगी बिताने की इजाजत मांगी थी।

दिया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में महिला पंडित ने पढ़े मंत्र, तस्वीरे हुई वायरल

लेकिन किसी कारण वर्ष के रिश्ता ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाया और दोनों का तालाख हो गया। करीबन 11 सालो तक दोनों का रिलेशन चला और शादी को 5 साल पूरे हो चुके थे जिसके बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला किया।

दिया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में महिला पंडित ने पढ़े मंत्र, तस्वीरे हुई वायरल

उसके बाद दिया कि जिंदगी में दस्तक दी बिजनेसमैन वैभव रेखी ने। 2019 में जब साहिल और दिया का रिश्ता टूट गया तो दिया को सहारा देने वाले वैभव थे। आज दोनों शादी के बंधन में बंद चुके है और एक दूसरे के लिए बेहद सीरियस भी है।

दिया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में महिला पंडित ने पढ़े मंत्र, तस्वीरे हुई वायरल

जैसे कि सब जानते है दिया मिर्जा लोगो के हक की बात हमेशा रखती है, किसी भी परेशानी का हल निकालना और समस्या को सुलझाना उन्हें पसंद है खासतौर पर तब जब किसी महिला की बात हो।

दिया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में महिला पंडित ने पढ़े मंत्र, तस्वीरे हुई वायरल

दिया जितना बोलने में विश्वास रखती है उतना ही करने में भी। अगर अपने दिया और वैभव की शादी की तस्वीरे गौर से देखी होंगी तो आपको एक चीज अटपटी लगी होगी। जी, अपने सही समझा हम बात कर रहे है उनकी शादी में एक महिला पंडित की।

दिया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में महिला पंडित ने पढ़े मंत्र, तस्वीरे हुई वायरल

दिया ने अपने इंस्टाग्राम पर जब ये तस्वीरें शेयर की तो सबके होश उड़ गए क्योंकि यह कोई मामूली बात नहीं है।

दिया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में महिला पंडित ने पढ़े मंत्र, तस्वीरे हुई वायरल

ऐसे में अदाकारा ने यह साबित कर दिया है कि वो न केवल इन मुद्दों पर खुलकर बात करती है बल्कि उन्हें मौका मिलता है तो वो उन्हें पूरा भी करती है।

दिया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में महिला पंडित ने पढ़े मंत्र, तस्वीरे हुई वायरल

दिया अपनी शादी के जोड़े में बहुत खूबसूरत लग रही है। दिया और उनके पति वैभव हवन कुंड में आहुति दे रहे है और पास ही बैठी पंडितानी हवन कुंड में घी डाल रही है।

Written by -Aakriti Tapraniya