बॉलीवुड के जाने माने एक्टर इमरान हाश्मी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे है। आपको बता दे हाल ही में इमरान हाश्मी का नया गाना ‘लूट गए’ रिलीज हो चूका है।
इस गाने को रिलीज हुए बस कुछ घंटे हुए है और ये तेजी से वायरल हो रहा है और साथ ही ट्रेंडिंग सांग भी बन चूका है। काफी समय बाद इमरान का यह रोमांटिक गाना देखा जा रहा है जहां वो एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल करते दिखेंगे।
उनके साथ इस गाने में एक दुल्हन का रोल प्ले करने वाली युक्ति थरेजा भी शामिल है जो बेहद खूबसूरत लग रही है। इस गाने को टी-सीरीज द्वारा प्रेजेंट किया गया है।
राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा इस वीडियो को बेहतरीन तरीके से डायरेक्ट किया गया है जिसे देखकर आपके होश उड़ जायेंगे साथ ही म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस और टैलेंटेड सिंगर जुबिन नौटियाल ने इस गाने में अपनी आवाज दी है जो लोगो द्वारा पसंद किया की जा रही है।
इमरान हाश्मी ने इस गाने की एक छोटी से झलक अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर भी डाली और कैप्शन लिखा, ‘हर जगह प्यार को देखा और महसूस किया जा रहा है। थैंक यू इस गाने को इतना प्यार देने के लिए’।
इस गाने में उनके साथ लीड रोल में टॉप मॉडल युक्ति थरेजा भी नजर आ रही हैं, जो दुल्हन के आउटफिट में हैं। वीडियो में शादी के सीन से लेकर तकरार, फिर शादी टूटने और मौत तक की कहानी को दिखाया गया है।
लगभग 5 मिंट की इस वीडियो में इमरान और उनकी को- एक्टर युक्ति कुछ नहीं बोल रही केवल बैकग्राउंड में गाना चल रहा है। गाने में आपको देखने को मिलेगा की इमरान के माथे पर कुछ चोट के निशान है और उनके हाथो में एक पिस्तौल भी है।
गाने की शुरुआत में आपको गोलियों की आवाज सुनाई देगी जो एक अलग सस्पेंस बनाती है इस वीडियो में। वीडियो शुर होने के कुछ देर बाद एक सफ़ेद रंग का घोडा होगा जिसके बाद इमरान खान हाथो में पिस्तौल लिए भागते भागते उस घोड़े पर सवार हो जाते है।
सस्पेंस और प्यार से भरे इस वीडियो को जब आप देखेंगे तो यकीनन आपको भी इस गाने से प्यार हो जायेगा।
बताते चलें कि राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा डायरेक्ट किए गए इस गाने का शानदार म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है जबकि इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।
Written by -Aakriti Tapraniya