नशे की लत ने बनाया चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से, 4 मुकदमों में चार मोटरसाइकिल की गई बरामद

0
256

क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी उप निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने चोरी के जुर्म में आरोपी ऋतिक को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के चार थानों में चोरी की धाराओं के तहत 4 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी ने विभिन्न स्थानों से चार मोटरसाइकिल चोरी की थी।

नशे की लत ने बनाया चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से, 4 मुकदमों में चार मोटरसाइकिल की गई बरामद

आरोपी के कब्जे से चारों मुकदमों के तहत चार मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ओल्ड फरीदाबाद में मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करता था परंतु लॉक डाउन की वजह से उसे काम बंद हो गया। इसके पश्चात वह गलत संगत के चलते गांजा और स्मैक का नशा करने लगा।

रितिक पुत्र संतोष थाना पल्ला क्षेत्र का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।