सोशल मिडिया पर रोज़ाना कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। बात इंसान की हो या फिर किसी जानवर की इंटरनेट पर सबकुछ तेज़ी से वायरल होता है। ऐसे ही हाथियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक हाथी टूरिस्ट की जीप की ओर भागता दिख रहा है। वीडियो में जीप में सवार एक लड़की एक आवाज सुनाई दे रही है।
रोज़ाना देखने को मिलता है कि सोशल मीडिया पर लोग हज़ारों वीडियो शेयर करते हैं। ये वीडियो जो वायरल हो रहा है इसमें लड़की की एक आवाज सुनाई दे रही है,कि अरे कुछ नहीं होगा, चिल।
अरे कुछ नहीं होगा, तुम विडीओ बनाओ….
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) February 24, 2021
How many times we feel the same, when we encounter wildlife, especially Elephants…?#SafetyFirst #RighttoPassage#RespectWildlife pic.twitter.com/MqdprC5UpO
चिल तो तब मारें ना जब कोई टेंशन न हो लेकिन उस वीडियो में हाथी कुछ भी कर सकता था। उस वीडियो वहीं, एक युवक कहता है तुम वीडियो बनाओ। इसी दौरान एक हाथी उनकी जीप की और भागते हुए आ जाता है। आईएफएस ऑफिसर सुरेंद्र मेहरा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस से मिलती झूलती काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं।
हाथी सबसे शांत जानवर माना जाता है। इसकी शांति के लोग उदाहरण भी देते हैं। सुरेंद्र मेहरा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि अरे कुछ नहीं होगा, तुम वीडियो बनाओ। कितनी ही बार हमने भी ऐसा ही महसूस किया है जब हम वन्यजीवों से सामना करते हैं, खासकर हाथी। आए दिन इंसान की ऐसी हरकतें देखने सुनने को मिल जाती हैं।
इंसान यदि जानवर को परेशान ही नहीं करेगा तो जानवर कैसे किसी को परेशान करेंगे। इंसान की ऐसी हरकतें देखने सुनने को मिल जाती हैं। जिससे जानवरों को दिक्कत होती है।