गाड़ी चालक कृपया ध्यान दे रेड लाईट की जम्प तो घर आएगा चालान, फ़रीदाबाद पुलिस ने की ये तैयारी

0
261

फरीदाबाद- हम आम तौर पर पुलिस की नाकाबंदी देखते है और पुलिस को चालान काटते हुए भी देखा जा सकता है। यह हम आपको इसलिए बता रहे है क्युकी अब पुलिस प्रशासन ने फरीदाबाद बाईपास रोड पर CCTV कैमरे हर चौराहे पर लगा दिये है।

अब कोई भी व्यक्ति रेड लाइट जंप करे या जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े होने पर भी चालान आपके घर आ सकता है। इन कैमरो से पुलिस कण्ट्रोल रूम में रेड लाइट जंप करने वाले के फोटो पहुँच जाते है। पुलिस सम्बंधित चालक का फोटो सहित चालान काट कर उसके घर के पते पर पंहुचा दिया जाता है।

गाड़ी चालक कृपया ध्यान दे रेड लाईट की जम्प तो घर आएगा चालान, फ़रीदाबाद पुलिस ने की ये तैयारी

हाल ही में यह वाक्या साहुपुरा निवासी कुलदीप के साथ हुआ है। आपको बता दे कि कुलदीप जाट चौक पर अपने परिवार के बीमार व्यक्ति को बल्लबगढ़ किसी डॉक्टर के पास लेकर जा रहे थे। कुलदीप ने अपनी कार को जेब्रा क्रॉसिंग पार करके खड़ा किया हुआ था।

यातायात नियमो का उलंघन करने पर पुलिस कंट्रोल रूम से चालान वाहन चालक के घर पहुंच गया। ट्रैफिक थाने में चालान भुगतने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना है। इस तरह के कई और मामले है जिसमे यातायात नियमो की अवहेलना करना अब भी भारी पड रहा है।

गाड़ी चालक कृपया ध्यान दे रेड लाईट की जम्प तो घर आएगा चालान, फ़रीदाबाद पुलिस ने की ये तैयारी

अगर बात करे गांव से आने वाले लोगो कि तो वो ये सोचते है यहाँ पर तो कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है, इसलिए वो लोग रुकना जरुरी नहीं समझते और रेड लाइट जंप कर लेते है। रेड लाईट पर देखा जाता है कि पुलिसकर्मी या तो चाय पी रहे होते है या बात कर रहे होते है

गाड़ी चालक कृपया ध्यान दे रेड लाईट की जम्प तो घर आएगा चालान, फ़रीदाबाद पुलिस ने की ये तैयारी

जबकि CCTV कैमरे से उन लोगों पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है रेड लाइट पर जेब्रा क्रासिंग से पहले ही वाहन को रोक लें। हरी बत्ती होने पर चौक को पार करें। नियमों का पूरी तरह से पालन करें।