वैक्सीन आने पर बुजुर्गों को मिली राहत, जाने कैसा रहा उनका अनुभव

0
238

महामारी ने लोगो की ज़िन्दगी को एक झटके में बदल दिया। लॉक डाउन में कही घरो की नौकरी छिनी तो वही कई बच्चो की शिक्षा पर भी असर हुआ। 2020 का पूरा साल इसी खोफ में बीत गया की कब इस बिमारी से राहत मिलेगी। लेकिन महामारी से परेशान लोगों को एक और राहत मिली है। आज फरीदाबाद के सरकारी अस्पतालों में बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई गई है। वैक्सीन आने की खबर से सभी बुज़ुर्ग लोग समय पर अस्पताल पहुँचे व अपना पंजीकरण कराया तो आईए देखते है की किन किन लोगों को लगी पहली वैक्सीन

वैक्सीन आने पर बुजुर्गों को मिली राहत, जाने कैसा रहा उनका अनुभव

बल्लभगढ़ स्वस्तिक केंद अस्पताल

बल्लभगढ़ स्वस्तिक केंद्र में अजय शर्मा जो एक रिटायर्ड एस बी आई बैंक के कार्यकर्ता है।वेकसीन लगने के बाद अजय आपन अनुभव साझा करते हुए बताते है उन्हे अच्छा मेहसूस हुआ। किसी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना उन्हे करना नही पड़ा।

वैक्सीन आने पर बुजुर्गों को मिली राहत, जाने कैसा रहा उनका अनुभव

आई एस आई मैडिकल कॉलेज

एन आई टी सिद्ध आई एस आई मैडिकल कॉलेज में डॉक्टर सी. राड्रिकस को लगी पहली वैक्सीन । वैक्सीन लगने के बाद किसी भी तरह की परेशानी उन्हें नही आई।

सैक्टर 30 एफ आर यू अस्पताल

वैक्सीन आने पर बुजुर्गों को मिली राहत, जाने कैसा रहा उनका अनुभव

सैक्टर 30 एफ आर यू अस्पताल में पुष्पा नाम की एक महिला को वैक्सीन लगी जिनकी उम्र 78 साल की है। वैक्सीन लगने से पहले वह थोड़ी डरी हुई थी। लेकिन वैक्सीन लगने के बाद उन्हें राहत मिली।

सैक्टर 3 एफ आर यू अस्पताल

वैक्सीन आने पर बुजुर्गों को मिली राहत, जाने कैसा रहा उनका अनुभव

तिगांव के रहने वाले दलबहादुर एक रिटायर्ड फौजी है। उन्हें सैक्टर 3 एफ आर यू अस्पताल में पहली वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगने पर अपना अनुभव साझा करते हुए दलबहादुर का कहना है की उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामान नही करना पड़ा। इस पर डॉक्टर का कहना है की बुखार आने की संभावना हो सकती है।