जानिये हरियाणा के कौनसे जिले में, दौड़ने वाले हैं डिजिटल ऑटो

    0
    425

    आज – कल सबकुछ डिजिटल होने लगा है। किसी को पेमेंट करनी हो या लेनी हो सभी डिजिटल तरीके का उपयोग कर रहे हैं। किसी जगह पर लेन – देन हो या फिर कुछ खास फिर भी डिजिटल का उपयोग करते हैं। अब फरीदाबाद में लोगों के लिए ऑटो में सवारी करना भी डिजिटल होगा और साथ ही साथ महंगा पड़ने भी।

    जिले की सड़कों पर लगातार ऑटो की संख्या बढ़ती जा रही है। आम आदमी भी इनका उपयोग रोज़ाना करता है। लेकिन अब मार्च से ही ऑटो फिटनेस जांच में डिजिटल मीटर अनिवार्य कर दिया गया है।

    जानिये हरियाणा के कौनसे जिले में, दौड़ने वाले हैं डिजिटल ऑटो

    डिजिटल मीटर के माध्यम से ही आपको किराय की जानकारी मिलेगी। पहले यदि कहीं से कहीं जाने के 10 रूपए लगा करते थे अब वही थोड़े ज़्यादा लगा करेंगे। गुरुग्राम की तर्ज शहर की सड़कों पर केवल डिजिटल मीटर वाले ऑटो दौड़ सकेंगे। वहीं परिवहन विभाग की ओर से डिजिटल मीटर की तर्ज पर किराया वसूली के लिए प्रति किलोमीटर की एवज में रेट फिक्स कर दिए हैं।

    जानिये हरियाणा के कौनसे जिले में, दौड़ने वाले हैं डिजिटल ऑटो

    आपकी जेब अब थोड़ी ढीली हो सकती है। किलोमीटर के हिसाब से अब किराया वसूल करेंगे ऑटो वाले। विगत 3 से 4 वर्ष के अंतराल में सर्वाधिक ऑटो शहर में बढ़े हैं और इससे ट्रैफिक कन्ट्रोल करने के लिए न सिर्फ मशक्कत करनी पड़ रही है बल्कि आने वाले समय में समस्या और ज्यादा बढ़ेगी। आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में करीब 29,500 ऑटो सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

    जानिये हरियाणा के कौनसे जिले में, दौड़ने वाले हैं डिजिटल ऑटो

    ऑटो वाले अब अपनी मनमानी के दाम भी आपसे नहीं वसूल कर सकेंगे। थोड़ा महंगा सफर अब ज़रूर होगा लेकिन डिजिटल तरीके से होगा। सभी ऑटो डिजिटल मीटर से लेस होने वाले हैं। नए नियम लागू होने के बाद से अब तक 10 से अधिक ऑटो की फिटनेस जांच हुई है। प्रति किलोमीटर आठ रुपये की दर से डिजिटल मीटर में किराया ऑटोमेटिक तरीके से अपडेट होगा।