सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान फरीदाबाद के निवासी ने सीएम को किया ट्वीट, कह दी यह बड़ी बात

0
316

पर्वतीय कालोनी में सीवर का पानी ओवरफ्लो होने पर एक युवती ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा समस्या का समाधान कर दिया गया परंतु समस्या का समाधान खानापूर्ति हुआ।


दरअसल, एक युवती ने 16 फरवरी को होने वाली अपनी शादी का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री को ट्वीट किया था। इसके बाद न केवल समस्या का समाधान हुआ बल्कि मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर युवती को शादी की शुभकामनाएं भी दी। लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद फिर से यहां गली में सीवर का पानी भर गया। बार-बार निगम अधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन समाधान नहीं हो सका।

सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान फरीदाबाद के निवासी ने सीएम को किया ट्वीट, कह दी यह बड़ी बात

स्थानीय निवासी भरत जोशी ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर याद दिलाया कि यह वही वार्ड है, जहां शादी की वजह से निगम अधिकारियों ने तुरंत सफाई करा दी थी, लेकिन आज हालात फिर वैसे ही हो गए। हालांकि मुख्यमंत्री की ओर से रिट्वीट कर उनका संपर्क मांगा और कहा था कि उनसे नगर निगम अधिकारी जल्द संपर्क करेंगे। लेकिन शुक्रवार शाम तक उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया और न ही समाधान हुआ।

बता दें पिछले महीने पर्वतीय कालोनी निवासी कामिनी ने सीएम को ट्वीट कर अपनी व्यथा बताई थी कि 16 फरवरी को उसकी शादी है, बाल कल्याण स्कूल के पास गली की हालात खराब हैं, सीवर का पानी खड़ा है। ऐसे में उसकी बरात कैसे आएगी। इसके बाद अगले दिन निगम अधिकारी हरकत में आए और अगले दिन समाधान कर दिया था।

सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान फरीदाबाद के निवासी ने सीएम को किया ट्वीट, कह दी यह बड़ी बात

भरत जोशी ने बताया कि अब यहां बात बनती ही नहीं है, इसलिए मुख्यमंत्री तक समस्याएं पहुंचानी पड़ती हैं। इस कालोनी में लोगों ने बरसाती निकासी की पाइप लाइन में सीवर कनेक्शन किए हुए हैं। इस वजह से यहां अक्सर ये लाइन जाम हो जाती है। यहां नए सिरे से लाइनें डाली जाएंगी। तब तक समस्या ऐसी ही बनी रहेगी। मौके पर जाकर देखा जाएगा कि तुरंत राहत किस तरह दी जा सकती है।