तांत्रिक भी हुए हाई टेक, बेटे की चाह का दिलासा देते हुए लूट ले गया घर जानिए कैसे…

0
348

देश दिन प्रतिदिन तरक्की करता जा रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी कुछ लोग आज भी उन दकियानूसी बातों पर विश्वास करते हैं, कि बेटे से ही वंश चलेगा। अगर बेटी हुई तो वंश नहीं चलेगा।

इसी मजबूरी का फायदा उठा कर वह अपना सब कुछ गवा देते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी वह उससे को कोई सबक नहीं लेते हैं। ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद के एसजीएम नगर में देखने को मिला है जहां पर उनके घर में बेटा ना होने का फायदा उठाकर तांत्रिक के द्वारा पहले पेटीएम के जरिए 25 हजार रूपये ठग लिया।

तांत्रिक भी हुए हाई टेक, बेटे की चाह का दिलासा देते हुए लूट ले गया घर जानिए कैसे...

अभी ठगी पुरी हुई नहीं थी कि तात्रिंक के द्वारा बेहोश करके पूरे घर को ही साफ कर दिया। थाना एसजीएम नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल काॅलोनी निवासी गोपाल गर्ग ने बताया कि उनकी पत्नी डिम्पी गर्ग दिल्ली केंट के पीर बाबा पर गए थे।

वहां पर उनकी मुलाकात तांत्रिक मयूद्दीन व आजाद से हुई। तो उन्होंने कहा कि आपके घर में कोई समस्या है उसके लिए एक पूजा करती होगी। उसके लिए आपको एक सोने का सिक्का लाना होगा। जोकि साढे तीन तोले का था। वह सिक्का हमने उनको ला कर दे दिया।

तांत्रिक भी हुए हाई टेक, बेटे की चाह का दिलासा देते हुए लूट ले गया घर जानिए कैसे...

जिसके बाद उन्होंने कहा कि उनके घर पर एक पूजा की जाएगी। उसके लिए कुछ सामान लेकर आना है तो उन्होंने पेटीएम के जरिए 25 हजार रूपये अपने खाते में करवा लिए। जिसके बाद वह उनके घर पर तीन बार दिल्ली से आया। 21 दिसंबर 2020 को उनके द्वारा घर पर एक पूजा की गई।

तांत्रिक भी हुए हाई टेक, बेटे की चाह का दिलासा देते हुए लूट ले गया घर जानिए कैसे...

जिसमें उन्होंने उस सोने के सिक्के को आटे के अंदर रखा व घर पर रखा करीब 50 हजार कैश को भी पूजा में रखवाया। उसके बाद पूजा की। पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि यह धुंआ अपने पूरे घर में लेकर घूमा दो।

जैसे ही वह दोनों उपर धुंआ को घूमाने के लिए गए। तभी दोनों उक्त तांत्रिक को बिठाकर चाय बनाने के लिए चली गई। जब दो कप चाय अपने व उक्त तांत्रिक के लिए लेकर आई। उक्त तांत्रिक ने कहा कि चाय पी लो।

चाय पीने के बाद उनको कोई होश नहीं रहा और जब उन्हें होश आया तो उक्त तांत्रिक मयूद्दीन व आजाद घर में रखे पैसे व साढे तीन तोले का सोने का सिक्का लेकर फरार हो गया।

तांत्रिक भी हुए हाई टेक, बेटे की चाह का दिलासा देते हुए लूट ले गया घर जानिए कैसे...

पीड़िता ने बताया कि उस घटना के बाद वह उनसे फोन के जरिए संपर्क में थे। जिसके चलते वह रोज कहते की वह पैसे दे देगें। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद पुलिस में केस दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि तांत्रिक मयूद्दीन कुतुब बिहार नई दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।