फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने गांजा तस्करी पर लगाम लगाते हुए दो आरोपियो को फरीदाबाद में अलग अलग स्थान से गांजा सहित काबू करने में कामयाबी हासिल कि है।
आरोपियो कि पहंचान विनोद कुमार और राजू कुमार निवासी गांव सीतारामपुर जिला बेगूसराय बिहार के रुप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वह मजदूरी करते है जो अधिक पैसे कमाने के चक्कर में बेगूसराय से किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाए थे।
आरोपी पिछले 1 महिने से गांजा तस्करी का काम करते है। उन्होने बताया कि वे अपने गांव बिहार गये हुए थे वहा से पैसे कमाने के चक्कर में गांजा लेकर आए थे।
क्राइम ब्रांच प्रभरी ने बताया कि गांजा तस्करी की क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू कुमार को थाना सेक्टर-17 फरीदाबाद से 3 किलो 62 ग्राम गांजा और आरोपी विनोद को सेक्टर-7 फरीदाबाद से 3 किलो 72 ग्राम गांजा सहित काबू करने में कामयाबी हासिल कि है।
आरोपियो से 6 किलो 134 ग्राम गांजा मौका से बरामद कर थाना सेक्टर-17 और थाना सेक्टर-7 में अवैध नशा तस्करी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियो को आज अदालात में पेश कर जेल भेज दिया है।