मंगलवार सुबह से ही जिले में मौसम सुहावना रहा। इसके चलते दिन भर बादल छाए रहे। बुधवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। झोंकेदार हवाओं तथा काले बादलों ने लोगो को गर्मी से राहत दी।
दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल दिया है। इसके चलते मंगलवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने और हल्की बारिश होने की भी संभावना है।
बुधवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इसके बाद भी पूरे सप्ताह बादल छाए रहने और गर्मी से कुछ राहत बने रहने का पूर्वानुमान है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में से ठंडी हवाएं चलीं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। खासकर दोपहर में होने तीखी धूप में कमी आई है।
उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ रही हैं। इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीार के साथ पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर-पश्चिम भारत में भी बारिश के आसार हैं।
इतना ही नहीं, मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक, अगले तीन दिन तक दिल्ली के साथ एनसीआर के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में बारिश होगी। इस दौरान कहीं-कहीं तेज बारिश तो कहीं ओले भी गिरेंगे।
प्रदूषण हो सकता है कम
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से जिले की फिजा मंगलवार सुबह से बदली हुई है, सुबह से ही ठंडी हवा चल रही है। सुबह से लेकर दोपहर के बीच कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम का मिजाज तीन दिन तक ऐसा ही रहेगा। तीन दिन के दौरान तेज हवा के साथ बारिश और ओले पड़ने की भी संभावना है। वहीं, मौसम के बदले मिजाज से जिले का प्रदूषण भी कम होने के आसार हैं।