कांग्रेस पार्टी आलाकमान कर रहा है पार्टी मजबूत करने की बात पर कनिष्ठ नेता आपस में भिड़ने को है तैयार

0
234

कांग्रेस पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद के चर्चे जगजाहिर है। केंद्र से लेकर राज्य स्तर तक पार्टी में गुटबाजी देखने को मिलती है। इसका एक ताजा उदाहरण फरीदाबाद में देखने को मिला जहां आज कांग्रेस पार्टी के नेता मतभेद के चलते आपस में भिड़ गए।


दरअसल, सेक्टर 16 के सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष के चुनाव से संबंधित एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से लेकर कनिष्ठ नेता तक मौजूद रहे जिसमें एनआईटी 86 विधानसभा के विधायक नीरज शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, बलजीत कौशिक व अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस पार्टी आलाकमान कर रहा है पार्टी मजबूत करने की बात पर कनिष्ठ नेता आपस में भिड़ने को है तैयार

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए जिला अध्यक्ष चुनने की तैयारी में है जिसको लेकर कांग्रेस के दो नेताओं के.के हरतवाल व बालमुकुंद को निरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। इस समय जिले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष का पद खाली है उसी पद को भरने के लिए तथा कांग्रेस को जिले में मजबूत करने की रणनीति को लेकर पार्टी आलाकमान गंभीर है।

प्रेस वार्ता में अंत तक सब कुछ ठीक चलता रहा।‌ पत्रकारों के सवालों का कांग्रेसी नेताओं द्वारा बखूबी जवाब दिया गया परंतु अंत में कांग्रेसी नेता सुभाष कौशिक ने कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम चुप रहो यहां पार्टी विस्तार की बात हो रही है चमचागिरी से यहां काम नहीं चलेगा।

कांग्रेस पार्टी आलाकमान कर रहा है पार्टी मजबूत करने की बात पर कनिष्ठ नेता आपस में भिड़ने को है तैयार

आपको बता दें कि प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार द्वारा पूछे गए एक सवाल में कांग्रेसी नेता बालमुकुंद ने बताया कि पार्टी में मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी काफी पुरानी है और नेताओं के कार्यकर्ताओं में किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं है परंतु प्रेस वार्ता के अंत में हुए इस कारनामे से सिद्ध हो गया कि कहीं ना कहीं कांग्रेस में चिराग तले अंधेरा व्याप्त है।