जिले में बारिश के आसार, जानिए आगामी दिनों में क्या रहेगा मौसम का हाल

0
303

लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच मौसम ने करवट ली है। जिले में दोपहर को अचानक से धूल भरी हवाएं चलने लगी।

दरअसल, मंगलवार सुबह मौसम सामान्य बना रहा है वही दोपहर होते ही मौसम ने अचानक करवट ली और धूल भरी हवाएं चलने लगी। शाम को भी हवा चलती रही। आसमान में सूर्य देवता के साथ- साथ धूल देखने को मिली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 2 अप्रैल तक बारिश होने भी आसार है।

जिले में बारिश के आसार, जानिए आगामी दिनों में क्या रहेगा मौसम का हाल

गौरतलब है कि बीते दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ सर्दियां खत्म हुई है वहीं अब गर्मियां शुरु हो गई है। बीते कुछ दिनों से तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते कुछ दिनों के दौरान भी तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया

प्रदूषण में हुई बढ़ोतरी
जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक भी आज खतरनाक स्तर पर रहा। सेक्टर 16 में वायु गुणवत्ता प्रदूषण के मामले में 188 दर्ज किया गया, बल्लभगढ़ में 895 तथा एनआईटी क्षेत्र में 895 दर्ज किया गया जोकि काफी हानिकारक माना जाता है। हवा के खराब होने से लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदलते मौसम से भी लोग परेशान है।

जिले में बारिश के आसार, जानिए आगामी दिनों में क्या रहेगा मौसम का हाल

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद प्रदूषण के मामले में भी काफी स्मार्ट है। विश्व में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में फरीदाबाद का स्थान 11वां है। नगर निगम द्वारा जिले को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए नगर निगम की तरफ एक्शन प्लान तैयार करने के लिए उठाए जा रहे कदम में एंटीस्मॉग गन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।