21 मार्च को जजपा के शहरी जिला अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव नरियाला में पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा लोक निर्माण विभाग और खासतौर पर हरियाणा मार्केटिग बोर्ड के अधिकारियों पहली अप्रैल तक सड़कों को तैयार करने के सख्त आदेश दिए थे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि ऐसा करने का उद्देश्य यह है अधूरे पड़े सड़क निर्माण के पूरे होते ही किसानों को मंडी तक फसल लाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बावजूद आलम यह है कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आदेशों को लगता है कि सरकारी अधिकारी गंभीरता से लेते हुए प्रतीत नहीं हों रहे है। यही वजह है अभी तक मार्केटिग बोर्ड ने सड़कों पर पैच वर्क भी शुरू नहीं किया है, जबकि पहली अप्रैल से मंडियों में किसान फसल लेकर आने शुरू हो जाएंगे।
होली मिलन में पहुंचे चौटाला ने बताया था कि मार्केटिग बोर्ड मंडी तक किसानों की फसल को पहुंचाने के लिए छोटे-छोटे लिक मार्गों को बनाता है। पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने हरियाणा मार्केटिग बोर्ड की सड़क मलेरना-सागरपुर-पियाला को बनाने का शिलान्यास 28 फरवरी को किया था
और निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे। एक महीने बीत जाने के बाद अभी तक विभाग ने सड़क को बनाने का काम शुरू नहीं किया।
ऐसी ही हालत सुनपेड़ से शाहपुर कलां को जाने वाली, आइएमटी से बुखारपुर, मोहना से अटेरना जाने वाली सड़कों की हालत बनी हुई है। ऐसे में किसान गेहूं मंडियों में कैसे लेकर जाएंगे। सड़कों पर पैचवर्क का काम शुरू कर दिया है। होली की वजह से मजदूर छुट्टी चले गए थे। बुधवार से सड़कों पर काम शुरू कर दिया जाएगा। मलेरना-सागरपुर-सुनपेड़ को पूरी तरह से कारपेटिग का काम जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा।