EPL में आज हुए 4 मैचों में रहा गेंदबाज़ो का प्रदर्शन, बल्लेबाज़ रह गए हक्के-बक्के

0
210

Echelon institute of science and technology में echelon premier league ( EPL) का 31वां मैच एमराल्ड अकैडमी और लोटस स्कूल के बीच खेला गया। एमराल्ड एकेडमी ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी को चुना। एमराल्ड अकेडमी ने अपने 10 विकेट खोकर 134 रन बनाए। सर्वाधिक रन की बात करें तो करण ने 48 रन और मोहित ने 13 रन बनाए।

EPL में आज हुए 4 मैचों में रहा गेंदबाज़ो का प्रदर्शन, बल्लेबाज़ रह गए हक्के-बक्के

वही विकेट की बात करें तो मयंक ने 2 विकेट, करन ने दो विकेट और निशांत ने दो विकेट लिए। वहीं लोटस टीम की बात करें तो उन्होंने 131 रन, 10 विकेट के साथ बनाए। सर्वाधिक रन की बात करें तो अभिषेक ने 38 और ऋषि ने 27 रन बनाए। वहीं गेंदबाज़ी की बात करें तो सिद्धार्थ ने 2 विकेट लिए। एमराल्ड अकेडमी ने यह मुक़ाबला चार रन से जीत लिया।


Echelon मैन ऑफ़ द मैच करण को चुना गया जिन्होने 48 रन के साथ दो विकेट हासिल किए।Cornitos बेस्ट 6 ऑफ़ द मैच करण को चुना गया।दूसरे मैच की बात करें तो यह मैच अनिल भट्ट क्रिकेट अकेडमी (सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल) और DAV टाइटंस के बीच खेला गया।

EPL में आज हुए 4 मैचों में रहा गेंदबाज़ो का प्रदर्शन, बल्लेबाज़ रह गए हक्के-बक्के

सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाज़ी को चुना।
टाइटंस ने दस विकेट खोकर 155 रन का टारगेट दिया। युवराज ने 24 और सागर ने 19 रन बनाए। गेंदबाज़ी की बात करें तो युवराज ने 3 अभिनंदन ने 2, आनंद ने 2 विकेट हासिल किए।


वहीं DAV स्कूल ने 10 विकेट खोकर 85 रन ही बना पाए। सर्वाधिक रनों की बात करें तो तुषार ने 21 और राहुल ने 14 रन बनाए। विकेट की बात करें तो राहुल ने 3 और तरुण ने 4 विकेट हासिल किए। अनिल भट्ट क्रिकेट अकेडमी ने यह मैच 30 रनों से जीत लिया।

EPL में आज हुए 4 मैचों में रहा गेंदबाज़ो का प्रदर्शन, बल्लेबाज़ रह गए हक्के-बक्के


Echelon मैन ऑफ़ द मैच युवराज को चुना गया जिन्होंने 3 विकेट लेकर 24 रन बनाए।
Cornitos बेस्ट 6 ऑफ़ द मैच वैभव को चुना गया।
आज के तीसरे मैच की बात करें तो यह मैच Jaypee पब्लिक स्कूल और रतन जी मॉडर्न स्कूल के बीच खेला गया। टॉस Jaypee स्कूल ने जीता और पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया। रतन मॉडर्न स्कूल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने दस विकेट खोकर 100 रन बनाए।

EPL में आज हुए 4 मैचों में रहा गेंदबाज़ो का प्रदर्शन, बल्लेबाज़ रह गए हक्के-बक्के

निशांत ने 22 और ऋतिक ने 11 रन बनाए। विकेट की बात करें तो सुशांत ने 3 निखिल ने 2 और अखिल ने 2 विकेट हासिल किए। Jaypee पब्लिक स्कूल मात्र 28 रन ही बना पाया और अपने 10 विकेट गंवा दिए।


सर्वाधिक रनों की बात करें तो कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। विकेट की बात करें तो प्रयांसु ने 3 और साहिल ने 3 विकेट हासिल किए। रतन मॉडर्न स्कूल ने यह मैच 72 रनों से जीत लिया।

EPL में आज हुए 4 मैचों में रहा गेंदबाज़ो का प्रदर्शन, बल्लेबाज़ रह गए हक्के-बक्के


Echelon मैन ऑफ़ द मैच सुशांत को चुना गया जिन्होंने चार रन और तीन विकेट लिए।
Cornitos बेस्ट 6 ऑफ़ द मैच स्वयं को चुना गया।


आज का चौथा और आख़िरी मैच HR 30 इलेवन और सुपर इंडियन के बीच था। HR 30 इलेवन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी को चुना। HR 30 इलेवन नई बल्लेबाज़ी करते हुए अपने दस विकेट खोकर मात्र 35 रन नहीं बने। सर्वाधिक रनों की बात करें तो विकास ने 10 और अरमान ने पाँच रन बनाए।

EPL में आज हुए 4 मैचों में रहा गेंदबाज़ो का प्रदर्शन, बल्लेबाज़ रह गए हक्के-बक्के

वहीं गेंदबाज़ी की बात करें तो भारत ने 2 विकेट लिए। सुपर इंडियन ने जब बल्लेबाज़ी की तो उन्होंने अपने 3 विकेट खोकर 30 रन बना दिए।सर्वाधिक रनों की बात करें तो प्रवीण ने 10 और उदय ने 9 रन बनाए।
वही मुन्ना ने तीन विकेट हासिल किए।
सुपर इंडियंस ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।


Echelon मैन ऑफ़ द मैच उदय को चुना गया जिन्होंने नौ रन के साथ तीन विकेट लिए।
Cornitos बेस्ट 6 ऑफ़ द मैच मुन्ना को चुना गया।