लागू होगा Lockdown 5 इन 11 शहरों में होगी सख्ती , कहीं आपका शहर तो शामिल नहीं ?

0
496

जिस प्रकार छोटी सी डीमक अच्छे खासे ठोस फर्नीचर को तबाह कर देती है । इसी प्रकार कोरोना वायरस ने दुनिया के तमाम बड़े और छोटे देशों को चिंता में डाल दिया है ।इसका कहर हिंदुस्तान में भी अब उच्च स्तर पर देखने को मिल रहा है

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और अभी 1 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस कहर को रोकने के लिए 22 मार्च के बाद से ही लॉकडाउन लगा दिया गया था। फिलहाल लॉकडाउन अपने चौथे चरण में है और इसकी अवधि भी खत्म होने वाली है। अब लोगों के मन में सवाल है कि
क्या लॉकडाउन का पांचवा चरण भी आएगा?

ऐसा कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार कोरोना के बढ़ते मामले को देख लॉकडाउन 5.0 लागू कर सकती है। हालांकि इस लॉकडाउन में भी कई तरह की छूट मिलेगी। लेकिन 11 शहरों पर सरकार की पैनी नज़र होगी

कौन से है वो 11 शहर ?

केंद्र सरकार इस बार लॉकडाउन 5.0 को 11 शहरों पर ज्यादा केंद्रित करेगी। इन 11 शहरों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता शामिल हैं। पूरे देश में इन शहरों में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा फैले हुए हैं। इन शहरों में कुल कोरोना मरीजों की तुलना में 70 प्रतिशत से अधिक मामले हैं। वहीं अहमदाबाद, दिल्ली, पुणे, कोलकाता और मुंबई, इन 5 शहरों में तो कुल केस के 60 प्रतिशत मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

खुल सकती है जिम और धार्मिक स्थल ?

लागू होगा Lockdown 5 इन 11 शहरों में होगी सख्ती , कहीं आपका शहर तो शामिल नहीं ?

लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को खत्म हो जाएगा। खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री कार्यालय सभी राज्यों से चौथे चरण की लॉकडाउन रिपोर्ट मांग सकते हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर ही तय किया जाएगा कि किस राज्य को छूट देनी है और किस राज्य में सख्ती बरकरार रखनी है।कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बहुत सी जगहों पर काफी ढील देने की बात कही जा रही है।

लागू होगा Lockdown 5 इन 11 शहरों में होगी सख्ती , कहीं आपका शहर तो शामिल नहीं ?

बताया जा रहा है कि जिम और धार्मिक स्थलों को प्रतिबंधों और नियमों का सख्ती से पालन करते हुए खोला जा सकता है । लॉक डाउन 1,2,3 में काफी सख्ती देखने को मिली लेकिन अब लॉकडाउन के पांचवे चरण में जिम और धार्मिक स्थलों को कुछ शर्तों के साथ खोला जा सकता है लेकिन बाकी सभी चीजें बंद रहेंगी ।