Echelon Premier League: प्रीमियर लीग का थर्ड राउंड शुरू, मैच ने दर्शकों को किया रोमांचित

0
225

Echelon institute of technology Echelon premier league (EPL) में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का आज से थर्ड राउंड शुरू हो गया। आज मैच का 18वाँ दिन भी बड़े रोमांचक दौर से गुज़रा। आज के दिन 3 मैच हुए जो कि बहुत ही मज़ेदार और दर्शकों को बड़े ही रोमांचित कर देने वाले थे।

पहला मैच है टीआर पब्लिक स्कूल और ब्लू एंजेल्स पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। टॉस टीआर पब्लिक स्कूल ने जीता और पहले फील्डिंग करने का चुनाव किया। टीआर पब्लिक स्कूल की टीम ने 86 रन बनाए।

Echelon Premier League: प्रीमियर लीग का थर्ड राउंड शुरू, मैच ने दर्शकों को किया रोमांचित

वहीं ब्लू एंजेल्स पब्लिक स्कूल की बात करें तो उन्होंने 85 रन बना पाए। मैन ऑफ द मैच राजा को चुना गया।


दूसरा मैच एंजल क्रिकेट एकेडमी और पाइनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के बीच हुआ। एंजल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का चुनाव किया।

Echelon Premier League: प्रीमियर लीग का थर्ड राउंड शुरू, मैच ने दर्शकों को किया रोमांचित

एंजल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 173 रनों की पारी खेली जिसमें सामर्थ ने 55 और शोएब ने 47 रन बनाए। एंजेल्स क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 114 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच शोएब तथा कोर्निटॉस बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच यश रहे ।

तीसरा मैच केंद्रीय विद्यालय और गुलाब क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस गुलाब क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का चुनाव किया। गुलाब क्रिकेट एकेडमी ने 70 रन बनाए वही केंद्रीय विद्यालय ने 72 रन बनाए।

Echelon Premier League: प्रीमियर लीग का थर्ड राउंड शुरू, मैच ने दर्शकों को किया रोमांचित

केंद्रीय विद्यालय ने यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच शिवम तथा कोर्निटॉस बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच प्रांशु को चुना गया।