इस एक कार्ड से मेट्रो में सफर हो जाएगा आसान, ऐसे कर सकेंगे शॉपिंग भी

    0
    173

    मेट्रो में सफर करना सभी को बहुत भाता है। कम पैसों में सुगमता से सफर मेट्रो की पहचान बन गयी है। अब दिल्ली मेट्रो रेल निगम के 30 लाख से अधिक यात्रियों को अगले साल से एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। इसके बाद दिल्ली मेट्रो के यात्रियों का सफर झंझट मुक्त होने के साथ-साथ आसान भी हो जाएगा। इसका इंतज़ार काफी समय से यात्री कर रहे थे।

    हर दिन मेट्रो के यात्रियों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है। लोग मेट्रो से सफर करना पसंद करते हैं। अब डीएमआरसी आने वाले वर्ष से दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर यात्रियों का समय बचाने और सफर आसान करने के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सुविधा उपलब्ध करवाने जा रहा है।

    इस एक कार्ड से मेट्रो में सफर हो जाएगा आसान, ऐसे कर सकेंगे शॉपिंग भी

    इस कार्ड का इंतज़ार यात्रियों को काफी समय से था। इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही थी। इस कार्ड को रखने के बाद आपको डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड भी रखने की जरूरत नहीं होगी। इस कार्ड से यात्रियों को फिलहाल एयरपोर्ट एक्सप्रेसवे लाइन पर यात्रा करने का मौका मिल रहा है। इस सेवा को सभी मेट्रो लाइनों पर शुरू करने के लिए अभी से ही सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने का काम शुरू हो चुका है।

    इस एक कार्ड से मेट्रो में सफर हो जाएगा आसान, ऐसे कर सकेंगे शॉपिंग भी

    आसानी से इस कार्ड के ज़रिये अब खरीददारी भी कर सकेंगे। यह काफी आसानी से उपयोग किया जा सकेगा। अधिकारियों की मानें तो NCMC की सुविधा रेड, ब्लू और मजेंटा समेत सभी 9 लाइन पर यह सुविधा शुरू होगी। इसके साथ ही यह सुविधा नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन मेट्रो और गुरुग्राम रैपिड मेट्रो में भी मिलेगी।

    इस एक कार्ड से मेट्रो में सफर हो जाएगा आसान, ऐसे कर सकेंगे शॉपिंग भी

    कार्ड की डिमांड बढ़ती जा रही है। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड पाने के लिए उपभोक्ता को अपने बैंक से संपर्क करना होता है। इस कार्ड का उपयोग बस में और मॉल में भी किया जा सकता है।