गलत संगत में पड़ने की वजह से बना अवैध शराब का कारोबार

0
189

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए गाड़ी में 107 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम काशीराम है जो फरीदाबाद के सेक्टर 17 का रहने वाला है।

आरोपी नशा करने का आदी है और गलत संगत में पड़ने के कारण अवैध शराब का धंधा करने लगा था। आरोपी फरीदाबाद से अवैध शराब ले जाकर दिल्ली के सरिता विहार की झुग्गियों में सप्लाई करता था।

गलत संगत में पड़ने की वजह से बना अवैध शराब का कारोबार

पुलिस को गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना मिली थी कि आरोपी फरीदाबाद से दिल्ली शराब की सप्लाई करने जाएगा जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 की टीम ने एनएचपीसी चौक पर नाका लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से पिकअप गाड़ी में अवैध शराब की 107 पेटी जिसमें 1284 बोतलें शामिल थी, बरामद की गई है। इसमें देसी शराब संतरा की 80 पेटी, अंग्रेजी शराब 20-20 की 10 पेटी, ब्लू मूड की 7 पेटी और 10 पेटी किंगफिशर बियर की बरामद की गई।

गलत संगत में पड़ने की वजह से बना अवैध शराब का कारोबार

पुलिस ने पिकअप गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूछताछ करने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।