महामारी से होने वाली मौतों में आंकड़ों का खेल शुरू, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही हुई उजागर

0
244

महामारी के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग से एक बड़ा खुलासा हुआ है। पिछले एक सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग ने महामारी से 12 मौतों का अधिकारिक आंकड़ा जारी किया। वहीं नगर निगम की मानें तो पिछले एक सप्ताह के दौरान 70 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में जिले में 4515 लोग महामारी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 1832 महामारी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वस्थ घोषित किया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से करीब 12 संक्रमितों की मौत बताई गई।

महामारी से होने वाली मौतों में आंकड़ों का खेल शुरू, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही हुई उजागर

नगर निगम के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में जिले में करीब 70 महामारी संक्रमितों की मौत हुई है। इसका महामारी गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार किया गया। इनमें 19 शव दूसरे जिलों के हैं। वहीं 51 शव फरीदाबाद के हैं। सभी मृतक 40 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं।

इस मामले में नगर निगम अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

आपको बता दें कि जिले में जन्म तथा मृत्यु से संबंधित विषयों का डाटा जन्म एवं मृत्यु पंजीयन विभाग द्वारा रखा जाता है। ‌ नगर निगम सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेंद्र दहिया ने बताया कि महामारी से मरने वालों के अंतिम संस्कार के रिकॉर्ड रखने के लिए एक रजिस्टर बनाया गया है। ‌ रजिस्टर में प्रतिदिन जितने भी लोगों का महामारी के नियमों के तहत दाह संस्कार होता है सभी का रिकॉर्ड रखा जाता है।

महामारी से होने वाली मौतों में आंकड़ों का खेल शुरू, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही हुई उजागर

गौरतलब है कि बीते वर्ष भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महामारी से संबंधित आंकड़ों में हेरफेर देखने को मिली थी वहीं इस वर्ष भी आंकड़ों में हेरफेर देखने को मिल रही है। सूत्रों के अनुसार देशभर में गैर बीजेपी शासित प्रदेशों में महामारी से संबंधित आंकड़े प्रखर रूप से सामने आ रही हैं वहीं बीजेपी शासित प्रदेशों में आंकड़ों का हेरफेर देखने को मिल रहा है।