फरीदाबाद के इस सेक्टर को जल्द मिलेगी बिजली कटौती से राहत

0
192

आमजन की मूलभूत सुविधाओं में जितना जरूरी है पानी है, उससे कहीं ज्यादा बिजली भी हैं। अगर गर्मियों की बात करें तो सुबह से सूरज की तपिश घर से बाहर निकलना भी दुश्वार कर देती है। ऐसे में राहत देने के लिए अब सेक्टर 58 व आसपास के इलाके में मई से इस किल्लत को दूर किया जा रहा है। दरअसल,

इन क्षेत्रों में बिजली को लेकर आमजन काफी परेशान रहती थी और इसी परेशानी का हल करते हुए यहां 66केवी सबस्टेशन को चालू कर दिया जाएगा और जून से आमजन को बिजली को लेकर कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

फरीदाबाद के इस सेक्टर को जल्द मिलेगी बिजली कटौती से राहत

इस सबस्टेशन का लाभ करीबन 50 हजार उपभोक्ताओं द्वारा उठाया जा सकेगा। दिन प्रतिदिन शहर में हो रही बसावट के साथ साथ बिजली सप्लाई की मांग में भी उछाल आया है। इसी कड़ी में सेक्टर 58 के आसपास के इलाके जैसे कि सेक्टर 55, राजीव कॉलोनी, पल्ला,

झाड़सैतली, आदर्श कॉलोनी में भी बिजली सप्लाई की आपूर्ति झड़सैतली सबस्टेशन से दी जाती है। इस इलाके में वैसे तो उद्योग की भी भरमार है। इसी चलते यहां बिजली सप्लाई का लोड अधिक बना रहता है।

फरीदाबाद के इस सेक्टर को जल्द मिलेगी बिजली कटौती से राहत

कई बार मांग और आपूर्ति में अंतर होने के चलते फाल्ट की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। इस विषय पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए अब हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम एचवीपीएनएल की ओर से सेक्टर 58 में नया जीआईएस सबस्टेशन बनाने का कार्य किया शुरू किया गया था जो करीब 90 फीसद तक पूरा हो चुका है।

इसके अतिरिक्त पैनल इत्यादि सभी उपकरण लगाए जा चुके हैं। अब केवल 10 फ़ीसदी काम टेस्टिंग का बाकी रह गया है।

फरीदाबाद के इस सेक्टर को जल्द मिलेगी बिजली कटौती से राहत

वही एचवीपीएनएल कार्यकारी अभियंता दीपक भारद्वाज ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सबस्टेशन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने को है, जिसमें 90 फ़ीसदी कार्य अपनी चरम सीमा पर है। केवल 10 फीसवीं कार्य रह गया है, जिसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अधिकारी संक्रमण के चलते समय पर पहुंच पाने में असमर्थ हो रहे हैं। इसलिए मई में जांच पूरी होने और अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद 1 जून से सप्लाई जारी कर दी। जिसके बाद उक्त क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं देखने को मिलेगी।