जिले की अनाज मंडियों में अनाज की आवक को लेकर किए गए प्रशासन के दावे फेल नजर आए। हरियाणा सरकार के आदेशों के बावजूद भी अभी तक मंडियों में से अनाज का उठान नहीं हो पाया है।
दरअसल, कृषि कानूनों के लागू होने के बाद पहली बार प्रदेशभर की मंडियों में अनाज की आवक हो रही है। अनाज की आवक को लेकर प्रशासन द्वारा काफी दावे किए गए थे जिसमें बारदाना व अन्य व्यवस्था भी शामिल थी परंतु अभी तक भी मंडियों में से अनाज का उठान नहीं हो पाया है।
बल्लबगढ़ अनाज मंडी के आढती प्रधान सुनील भारद्वाज ने बताया कि मंडी में अभी तक केवल एक ही बार बारदाना आया है वही आज भी बारदाना आने की संभावना है। बारदाना ना आने के चलते मंडियों में अनाज बिखरा रहता है जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
आढती राजेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती दिनों में पोर्टल की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था वही अब थोड़ी राहत मिली है। ट्रांसपोर्टर्स की वजह से भी मंडियों से अनाज का उठान नहीं हो पा रहा है।
वही ट्रांसपोर्टर्स की माने तो उन्हें गेट पास नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से भी अनाज का उठान नहीं हो पा रहा। अनाज से भरे हुए ट्रक खड़े रहते हैं परंतु गेट पास नहीं मिलता जिसकी वजह से गोदाम तक अनाज उचित समय पर नहीं पहुंच पा रहा है।
गौरतलब है कि इस बार मंडियों में अनाज की बिक्री को लेकर आढ़ती सहित किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सरकार की ऑनलाइन व्यवस्था तथा बदलते नियमों ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी।
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के तहत किसानों को फसल बिक्री से संबंधित जानकारी तथा किसानों को उनकी फसल मंडी में लाने के लिए समय के बारे में उनके मोबाइल फोन पर सूचना देनी थी परंतु इस व्यवस्था में भी प्रशासन के दावे खोखले नजर आए।