जिले की दो बड़ी सब्जी मंडी हुई बंद, अब लोगों को इस माध्यम से की जाएगी फल और सब्जी की आपूर्ति

0
314

जिले में महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नई फल सब्जी मंडी, डबुआ एवं सेक्टर 16 की मंडियों को फुटकर व्यापारियों के लिए बंद कर दिया गया है तथा आमजन से अपील की गई है कि मंडियों में फल व सब्जी खरीदने ना आए।


दरअसल, जिले की फल व सब्जी मंडी में सुबह और शाम सबसे ज्यादा भीड़भाड़ देखने को मिलती है। मंडियों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी पालना नही करते जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है।

जिले की दो बड़ी सब्जी मंडी हुई बंद, अब लोगों को इस माध्यम से की जाएगी फल और सब्जी की आपूर्ति

पिछले वर्ष भी संक्रमण की शुरुआत मंडी से हीं हुई थी वही इस वर्ष प्रशासन ने पहले ही तैयारी कर ली हैं। जिले की सभी नई फल सब्जी मंडी, डबुआ एवं सेक्टर 16 की मंडियों को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया हैं।

आदेशों में आढ़तियों तथा कमीशन एजेंटों का मंडियों में काम करने का समय भी निर्धारित किया गया है। आढ़ती तथा एजेंट सुबह 5 बजे से 11 बजे तक मंडियों में अपना काम कर सकते है।

आढ़ती तथा एजेंटों के लिए मास्क, ग्लव्स तथा सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य किया गया है वही आढ़तियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि उनके अंतर्गत आने वाले मुनीम अन्य लोगों का भी मास्क, ग्लव्स तथा सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है।

जिले की दो बड़ी सब्जी मंडी हुई बंद, अब लोगों को इस माध्यम से की जाएगी फल और सब्जी की आपूर्ति

मार्किट कमेटी के वेड़र्स जिले के सेक्टर, गली- मोहल्लों, कॉलोंनियों में जाकर रेहडी व वाहनों के माध्यम से लोगों को फल व सब्जियां पहुंचाएंगे। वेंडर्स मंडियों में तय कीमतों पर ही लोगों को सब्जी व फल मुहैया कराएंगे। इस दौरान वेंडर्स के लिए मास्क, दस्ताने तथा सैनिटाइजर रखना अनिवार्य किया गया है।

वेंडर्स को मिलेगी पास की सुविधा
जो वेंडर्स लोगों को घरों तक फल तथा सब्जी पहुंचाना चाहते हैं उनके लिए पास की सुविधा की जाएगी। पास के लिए वेंडर्स काम करने वाले दिनों में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना अनिवार्य है।