संक्रमण से बचने का सर्वश्रेष्ठ उपाय फेस मास्क को माना जाता है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग को या फिर पुलिस विभाग आमजन से हर समय फेस मास्क लगाए रखने की हिदायत देती है।
इतना ही नहीं इसे लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ पुलिस विभाग ने चालान काटने का सिलसिला भी अमल में लाया हुआ है। मगर इसी फेस मास्क के चालान की आड़ में हरियाणा पुलिस की दादागिरी भी देखने को मिल गई है।
दरअसल हरियाणा के अंतर्गत आने वाले पानीपत में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जहां खाकी वर्दी गुंडाराज दिखाते हुए पानीपत की नई अनाज मंडी स्थित सब्जी मंडी में किशनपुरा चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर बगैर फेस मास्क के घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमर में ला रही थी।
अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें भला बुरा क्या है? चालान काटना तो पुलिस का काम है। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दौरान पुलिस विभाग के कर्मियों ने बिना मास्क घूम रहे लोगों के पहले तो थप्पड़ रसीद के दिए फिर उनका चालान काटा और ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ एक या दो व्यक्ति के साथ हुआ ऐसा छह-सात युवकों के साथ किया।
बताते चलें कि सबसे पहले एसआई ने थप्पड़ मारा, इसके बाद बाकी पुलिसवालों ने भी ऐसा ही करना शुरू कर दिया। इस तरह पुलिसकर्मियों के गैर जिम्मेदार व्यवहार के चलते पूरी पुलिस फोर्स पर सवाल उठने लगते हैं।
वहीं मार्केट कमेटी के सचिव नरेश मान, किशनपुरा चौकी पुलिस से एसआई सुनील कुमार, होमगार्ड राजकुमार, ऋषिपाल वहां पहुंचे और बगैर मास्क वालों की चेकिंग शुरू की।
एसआई सुनील कुमार ने चालान काटने की कार्रवाई शुरू की, यहां तक सब ठीक था, लेकिन तभी उन्होंने एक युवक को मास्क नहीं पहनने पर थप्पड़ जड़ दिए, इसके बाद जिसका भी चालान काटा, पहले उसे थप्पड़ मारा और फिर चालान काटा।
एसआई को थप्पड़ मारते देख बाकी पुलिसकर्मियों ने भी यही करना शुरू कर दिया। मामला उजागर होने के बाद पानीपत के एसपी शशांक कुमार ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी। पुलिसकर्मी हाथ नहीं उठा सकते हैं। जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।