पढ़ाई के चलते पड़ी डांट तो घर से भागी लड़की, पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

0
213

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने शहर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर सभी थाना, चौकी एवं मिसिंग सेल को तलाश करने के आदेश जारी किये है। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी दयालबाग टीम ने नाबालिक लड़की को तलाश करके उसके परिजनों के हवाले किया है।

चौकी प्रभारी ने बताया कि आज दिन में 12 बजे राम रतन ने सूचना दी की उनकी लड़की घर से बिना बताये कही चली गई है। जिस सूचना पर कार्यवाही करते हुए लड़की के बारे में पुलिस कन्ट्रोल रुम में सूचना दी।

पढ़ाई के चलते पड़ी डांट तो घर से भागी लड़की, पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

लड़की के फोन नम्बर को साईबर की मद्द से ट्रेस पर लगाया। जो लड़की की लोकेशन लकरपुर फरीदाबाद की मिली। जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए लड़की को तलाश किया। फिर लड़की की लोकेशन शिव दुर्गा विहार की मिली जिसपर लडकी को वहां से बरामद कर लिया गया।

लड़की को चौकी में लाया गया लड़की के परिजनो के सामने पूछताछ की गई लड़की ने बताया कि उसके भाई ने पढ़ाई को लेकर रात में डांटा था। जिसको लेकर वह सुबह 5.00 बजे घर से बिना बताये चली आई थी। मैं अपने साथ अपनी किताब, फोन और एक टैब लेकर आई थी।

पढ़ाई के चलते पड़ी डांट तो घर से भागी लड़की, पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

लड़की के परिजनो को पुलिस ने समझाया कि बच्चे अगर किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गये तो बच्चों की जिन्दगी बर्बाद हो सकती है। हिदयात देकर लड़की को परिजनों के हवाले कर फारिक कर दिया। लड़की के परिजनो ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।