समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचने की वजह से हुई 2 लोगों की हुई मौत, तो लोगों ने इस महंगी कार को ही बना दिया एंबुलेंस

0
335

जहां एक तरफ इस महामारी के चलते लोगों में त्राहि-त्राहि का माहौल है। लोगों को इस समय अस्पतालों में जगह, ऑक्सीजन की कमी, एंबुलेंस समय पर नहीं मिल रही है। वहींइन सब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

रोजाना लाखों में लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। यह महामारी दिन प्रतिदिन और खतरनाक होती जा रही है। जहां लोग ऑक्सीजन ,एंबुलेंस, अस्पलात ढूंढ रहे हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिन्हें समय पर अस्पताल में बेड न मिलने के कारण या एंबुलेंस ना मिलने के कारण उनकी मृत्यु हो रही है।

समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचने की वजह से हुई 2 लोगों की हुई मौत, तो लोगों ने इस महंगी कार को ही बना दिया एंबुलेंस

इस समय सरकार की सेवा कम पड़ती जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ ग्रेटर फरीदाबाद स्थित पार्क फ्लोर दो सोसायटी निवासी कर्मवीर सिंह व उनकी सोसाइटी ने अपनी लग्जरी कार को एंबुलेंस बनाने का फैसला लिया है। उन्होंने यह बताया कि कुछ दिनों पहले उनकी ही सोसाइटी के दो लोगों की मृत्यु हो गई। क्योंकि उन्हें समय पर एंबुलेंस नहीं मिली और अगर इस समय एंबुलेंस मिल भी रही है तो वह 10 से 25000 तक मांग रहे हैं।

तो उन्होंने अपनी सोसाइटी के साथ टीम बनाकर अपनी अपनी लग्जरी कारों को एंबुलेंस का दर्जा दिया । उन्होंने अपनी लग्जरी कार के अंदर आईसीयू बेड ,ऑक्सीजन का प्रबंध किया। वह यह फ्री सेवा चला रहे हैं। जिस भी व्यक्ति को इसकी जरूरत है वह उनके पास फोन कर कर सकते हैं। यह सेवा बिल्कुल निशुल्क है। उन्होंने अपनी कारों के अंदर पार्टीशन कर दिया है। ड्राइवर पूरी सुरक्षा के साथ पीपी किट पहनकर मरीज को अस्पताल तक पहुंचाएंगे।

समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचने की वजह से हुई 2 लोगों की हुई मौत, तो लोगों ने इस महंगी कार को ही बना दिया एंबुलेंस

कार में आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर का भी प्रबंध है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी सोसाइटी में 7- 8 गैस के सिलेंडर भी उपलब्ध है । जरूरत पड़ने पर वह गैस के सिलेंडर भी हैं। इससे लाखों लोगों को बहुत राहत मिलेगी। जो लोग समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे और जिन की स्थिति बहुत गंभीर है। उन्हें बहुत सहारा मिलेगा। सोसाइटी में इस टीम में शामिल रमेश गुलिया, राजीव, अमित गौतम ,संतोष सूर्य, परेश शर्मा संदीप गुप्ता ,नीलेश जायसवाल, जगन रेड्डी, सुमित और अन्य भी शामिल है। उनकी सेवा 24 घंटे के लिए उपलब्ध है।

समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचने की वजह से हुई 2 लोगों की हुई मौत, तो लोगों ने इस महंगी कार को ही बना दिया एंबुलेंस

आप कभी भी परेशानी में उनको कॉल कर सकते हैं। उनका नंबर 99109 46685 है। इससे बहुत लोगों को राहत मिलेगी। ऐसा काम करना देश के लिए बहुत बड़ी बात है। जहां लोग इस महामारी में अब बाहर नहीं निकल रहे वहां ऐसे लोगों की जरूरत हमें है।

समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचने की वजह से हुई 2 लोगों की हुई मौत, तो लोगों ने इस महंगी कार को ही बना दिया एंबुलेंस

यह पूरी टीम यह पूरी सोसाइटी पूरे इमानदारी से लोगों की मदद करने में जुटी है । दिन रात एक कर कर यह सारे व्यक्ति पूरे दिल से लोगों की सहायता में जुड़े हैं । ऐसे लोगों को इस समय लाखों लोगों के लिए खड़े हैं उन्हें हमारा सलाम है।