सीएम साहब 24 घंटे तो दूर 6 दिन बाद भी नही हुआ 100 बेड का अस्पताल तैयार, क्यों हमसे यह बेरुखा व्यवहार

0
207

पिछले दिनों जब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा गांव छांयसा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी अस्पताल का किया निरीक्षण गया था तो वहीं उन्होंने बताया था कि फरीदाबाद में भी मेडिकल कालेज में बैड की संख्या बढाई गई है।

उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 2 दिन के अंदर 100 बिस्तर का अस्पताल तैयार होगा, जिसे भारतीय सेना के चिकित्सकों की टीम अस्पताल का संचालन करेगी।

सीएम साहब 24 घंटे तो दूर 6 दिन बाद भी नही हुआ 100 बेड का अस्पताल तैयार, क्यों हमसे यह बेरुखा व्यवहार

मगर बड़े दुख की बात है कि जैसे वादे किए जाते है उसे पूरा करने में सरकार बिल्कुल भी खरा नहीं उतर पाती हैं। कुछ ऐसा ही फरीदाबाद जिले के साथ हो रहा है जहां जिले वासियों को प्रदेश सरकार के सूखे रवैए की कीमत अपनी घुटी हुई सांसों से पूरी करके चुकानी पड़ रही हैं।

कितना आश्चर्य की बात है कि जहां मंत्रियों के वादों पर आमजन आखें मूंद यकीन कर लेती हैं, बदले में उन्हें सिर्फ निराशा और आश्वासन ही मिलता हैं।

सीएम साहब 24 घंटे तो दूर 6 दिन बाद भी नही हुआ 100 बेड का अस्पताल तैयार, क्यों हमसे यह बेरुखा व्यवहार

मगर अब नेताओं को समझना होगा कि अब बात केवल आमजन की परेशानियों को दूर करने की नहीं है बल्कि अब वक्त हैं जिंदगी और मौत के बीच झूलते उन मरीजों की जान बचाने की है, जो ऐसी बीमारी की जद में आ गए है ।

जिनसे आमजन का कोई दूर दूर तक कोई वास्ता तक नही था। इसलिए केवल आश्वासन नहीं अब सीएम साहब वक्त आ गया है अपने वादों को वास्तव में पूरा करें क्योंकि आमजन सांस लेने के लिए सरकार पर निर्भर हो गयो है।