महामारी के नियमों की लोग जमकर उड़ा रहे हैं धज्जियां, नहीं मान रहे प्रशासन के आदेश

0
239

महामारी के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है परंतु डबुआ मंडी में हालात कुछ और ही देखने को मिलते हैं। डबुआ मंडी में सुबह के समय लोगों की भीड़ लगी रहती है जो जिले के लिए घातक साबित हो सकती है।


दरअसल, मार्केट कमेटी ने महामारी के चलते जिले की तमाम बड़ी मंडियों के लिए गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइंस के अनुसार सुबह 5 बजे से 11 बजे तक मंडियों में आढ़तियों तथा एजेंट को आने की अनुमति है वही फुटकर व्यापारियों तथा लोगों को मंडी में आने की इजाजत नहीं है।

महामारी के नियमों की लोग जमकर उड़ा रहे हैं धज्जियां, नहीं मान रहे प्रशासन के आदेश

इजाजत ना होने के बावजूद भी लोग भारी मात्रा में डबुआ मंडी पहुंचते हैं इतना ही नहीं मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग देखने को नहीं मिलती वही कुछ लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया हुआ होता। डबुआ मंडी में भारी संख्या में लोग खरीदारी करते हुए नजर आते हैं वही लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया हुआ होता।


गौरतलब है कि महामारी के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने पूरे हरियाणा में 1 हफ्ते के लॉक डाउन की घोषणा की थी। लॉकडाउन में लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की गई थी परंतु लोग खुलेआम और बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आते हैं जो अन्य लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है।

महामारी के नियमों की लोग जमकर उड़ा रहे हैं धज्जियां, नहीं मान रहे प्रशासन के आदेश

प्रशासन ने लॉकडाउन को लेकर काफी नियम बनाए हैं और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भी उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं परंतु निर्देशों के बावजूद भी लोगों के मन में महामारी तथा प्रशासन का डर देखने को नहीं मिल रहा।