रोबिन हुड आर्मी संस्था का महाभियान ‘कोई भूखा न रहे’

0
383

फरीदाबादः- फरीदाबाद बीपीटीपी, बाईपास रोड व पहलादपुर झुग्गी के पास रोबिन हुड आर्मी संस्था द्वारा लॉकडाउन से प्रभावित गरीब लोगों को भोजन, राशन के अलावा फ्री में मास्क, सैनिटाइजर बांटे जा रहे हैं। कोरोना की जंग को जीतने के लिए लॉकडाउन को 24 मई तक बढ़ा दिया है।

ऐसे में रोबिन हुड आर्मी संस्था के सदस्य वैभव सिंह व तरुण षर्मा ने कहा कि हम लोग बिना रुके, बिना थके उनका अभियान ‘कोई भूखा न रहे’ आगे भी जारी रहेगा। इस अभियान में रोबिन हुड आर्मी संस्था द्वारा रोजाना सैकडों लोगों तक भोजन, राशन, फल, मास्क, सैनिटाइजर आदि आवश्यक सुविधाएं पहुंचा रहे हैं।

रोबिन हुड आर्मी संस्था का महाभियान ‘कोई भूखा न रहे’

ये इलाके हैं- फरीदाबाद बीपीटीपी पुल, बाईपास रोड, बीपीटीपी रेड लाईट, सेक्टर 15 गुरुद्वारा व पहलादपुर झुग्गी आदि। भोजन में दाल, चावल, रोटी, खिचड़ी के अलावा इम्युनिटी बढ़ाने वाले फल जैसे कि संतरा आदि दिए जा रहे हैं।

रोबिन हुड आर्मी संस्था का महाभियान ‘कोई भूखा न रहे’

यह भोजन अथवा आर्थिक मदद उन्हीं क्षेत्रों में मुहैया कराई जाती है, जहां इसकी सख्त जरूरत है। सैकड़ों लोगों ने संस्था के इस अभियान की सराहना की है। अब तो लोग खुद से फोन करके अपने लिए मदद मांग रहे हैं।

रोबिन हुड आर्मी संस्था का महाभियान ‘कोई भूखा न रहे’

संस्था के सदस्य वैभव सिंह ने बताया कि संस्था सदैव किसी भी संकट की घड़ी में समाज के लिए खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी।