महामारी के बढ़ते मामलों के बीच पूरा शासन प्रशासन इस समय महामारी के इंतजाम करने में लगा हुआ है वही अन्य सुविधाओं के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों लोगों को पानी को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दरअसल, गर्मियों का आगाज होते ही पूरे फरीदाबाद में पानी की किल्लत बनी रहती है। पानी की समस्या को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पानी का टैंकर ही लोगों का एकमात्र सहारा रह जाता है वहीं इस बार नगर निगम ने अतिरिक्त टैंकरों की व्यवस्था करने की योजना बनाई थी परंतु महामारी के बीच निगम के सभी योजना फाइलों में दबकर रह गई। जमीनी स्तर पर आज भी लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
सेक्टर 48 निवासी रवि सक्सेना ने बताया कि पिछले 5 दिनों से यहां पानी नहीं आया है वही यहां बिजली, सड़क तथा जलभराव की समस्या भी बनी रहती है। अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती।
गौरतलब है कि महामारी के चलते निगम के 50 प्रतिशत स्टाफ को ही आने की अनुमति है वही प्रशासन के इस फैसले की आड़ में निगम के ज्यादातर अधिकारी घर पर आराम फरमा रहे हैं।
अधिकारियों के आराम फरमाने का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। मूलभूत सुविधाएं लेने के लिए भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है।