पहले आओ पहले पाओ, एक सेंटर पर लगेगी 100 लोगों को वैक्सीन

0
253

फरीदाबाद में निम्नलिखित सेंटरों पर सुबह 10 से 4 बजे शाम तक वैक्सीन लगाई जा रही है। एक दिन में एक सेंटर पर केवल 100 के करीब लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

अब 18 से 44 आयु वर्ग वालों को कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की जरुरत तो है लेकिन अपोइंटमेंट लेने की जरुरत नहीं है। आप पहले जाकर अपना नंबर लगा सीधे वैक्सीन लगा सकते हैं।

पहले आओ पहले पाओ, एक सेंटर पर लगेगी 100 लोगों को वैक्सीन

इन सैंटरो पर लगेगी वैक्सीन

बीके अस्पताल, ईएसआई मेडिकल कॉलेज एनएच -3, पीपीसी ईएसआई मेडिकल कॉलेज एनएच -3, एसडीएच बल्लभगढ़, सीएचसी कौराली, सीएचसी खेड़ीकलां, पीएचसी पन्हेंड़ा खुर्द, पीएचसी मोहना, पीएचसी दयालपुर, पीएचसी छांयसा, पीएचसी तिगांव, पीएचसी अनंगपुर, पीएचसी पल्ला, पीएचसी पाली, पीएचसी धौज, पीएचसी फतेहपुर तगा, पीएचसी फतेहपुर बिल्लौच, पीएचसी सीकरी।

पहले आओ पहले पाओ, एक सेंटर पर लगेगी 100 लोगों को वैक्सीन

इसके अलावा एफआरयू-1 सेक्टर-30, एफआरयू -2 सेक्टर-3 बल्लभगढ, यूएचसी एसजीएम नगर, यूएचसी मुजेसर, यूएचसी संजय कॉलोनी, यूएचसी सेहतपुर, यूपीएचसी एसी नगर, यूपीएचसी आदर्श नगर, यूपीएचसी एतमादपुर, यूपीएचसी भारत कॉलोनी, यूपीएचसी भीम बस्ती, यूपीएचसी डबुआ कॉलोनी, यूपीएचसी हरि विहार, यूपीएचसी मेवला महाराजपुर, यूपीएचसी नंगला एनक्लेव, यूपीएचसी प्रतापगढ़, यूपीएचसी राजीव कॉलोनी भी मौजूद है।

वहीं यूपीएचसी सुभाष कॉलोनी, यूपीएचसी शिवदुर्गा विहार, यूपीएचसी सारण, सीडी सेक्टर- 7 ए, सीडी सूरजकुंड, ईएसआई -1 सेक्टर -27 बी, ईएसआई -2 सेक्टर -19 ईएसआई -3, एनआईटी -5 फरीदाबाद, ईएसआई -4 एनआईटी -1, ईएसआई -5 एनआईटी -2, ईएसआई -6 जवाहर कॉलोनी, ईएसआई -7 सेक्टर -8, ईएसआई सेक्टर -55, ईएसआई -8 जीएच में वैक्सीन लगाई जा रही है।