महामारी का दौर हुआ कम, तो मरीज़ों की सुविधा के लिए शुरू की यह सेवा

0
257

पिछले 1 महीने से पिछले 1 महीने से महामारी का दौर बढ़ता जा रहा था। जिसके चलते कुछ सुविधाएं मरीजों के लिए पूर्ण रुप से बंद कर दी गई थी ।ताकि वह महामारी के द्वार में घर से बाहर बेवजह ना निकले।

लेकिन जैसे-जैसे महामारी का दौर कम होता जा रहा है, वैसे वैसे मरीजों की जो सुविधाएं बंद की गई थी। उसको दोबारा से सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है। जिले का एकमात्र सरकारी बीके अस्पताल में ओपीडी की सेवाएं 9:00 बजे से 11:00 बजे तक की हुई थी।

महामारी का दौर हुआ कम, तो मरीज़ों की सुविधा के लिए शुरू की यह सेवा

लेकिन अभी यह सेवाएं सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक सुचारू रूप से चलेगी। बीके अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर रोहित गौर ने बताया कि महामारी के दौर में बीके अस्पताल की ओपीडी की सेवाएं मात्र 2 घंटे के लिए चलाई हुई थी।

लेकिन उसके बाद ईसंजीवनी के माध्यम से मरीज वीडियो कॉलिंग करके डॉक्टर से उपचार ले सकते थे। लेकिन मंगलवार यानी 8 जून से यह ओपीडी का समय पूर्ण रूप से 8:00 से 2:00 कर दिया गया है। यानी अब सुचारू रूप से उसी समय चलेगी जिस समय पहले चला करती थी।

महामारी का दौर हुआ कम, तो मरीज़ों की सुविधा के लिए शुरू की यह सेवा

उन्होंने बताया कि समय तो बदल गया है, लेकिन अगर कोई मरीज ईसंजीवनी के माध्यम से डॉक्टर से उपचार चाहता है या विचार विमर्श करना जाता है। तो वह अभी भी कर सकता है। अभी ईसंजीवनी की सेवाएं बंद नहीं की गई है।

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डॉ एके पांडे ने बताया कि उनके अस्पताल में जो ओपीडी सेवाएं हैं आंशिक रूप से शुरू की गई है। यानी जो महत्वपूर्ण सेवाएं हैं जैसे कि बाल रोग विशेषज्ञ व गर्भवती महिलाओं की महत्वपूर्ण सेवाओं शुरू कर दिया गया।

महामारी का दौर हुआ कम, तो मरीज़ों की सुविधा के लिए शुरू की यह सेवा

उन्होंने बताया कि अभी ओपीडी की सभी सेवाओं को शुरू करने के आदेश निदेशालय की ओर से नहीं आए हैं। जैसे ही आदेश उनको मिल जाएंगे वह ओपीडी की सेवाओं को शुरू कर देंगे।