समाजसेवी संस्थाओं के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल की हुई बैठक, कौशल ने आमजन से की यह अपील

0
318

सेक्टर- 12 स्थित लघु सचिवालय में आज राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्य्क्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर भर के तमाम समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

दरअसल, महामारी के इस दौर में शहर भर के तमाम समाजसेवी संस्थानों ने अपना योगदान दिया है। बैठक के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच कर अपनी सेवा प्रदान की है।

समाजसेवी संस्थाओं के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल की हुई बैठक, कौशल ने आमजन से की यह अपील

इस वैश्विक महामारी में समाजसेवी संस्थाओं, एनजीओ तथा वेलफेयर सोसाइटियों के प्रतिनिधियों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल बुधवार को फरीदाबाद में जिला के विभिन्न एनजीओ, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर रहे थे।


मीटिंग में उन्होंने कहा कि महामारी के प्रथम व द्वितीय चरण में बेहतर काम करके एक अतुलनीय जन सेवा का कार्य किया है। कोरोना महामारी अभी पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुई है। इसके लिए हमें भविष्य में भी पूर्ण रूप से तैयार रहना होगा।

समाजसेवी संस्थाओं के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल की हुई बैठक, कौशल ने आमजन से की यह अपील

आमजन को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस रखना, हाथों को बार-बार धोना और इसके बचाव का प्राथमिक उपचार है। इसके लिए आमजन में अधिक-से-अधिक जागरूकता लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आरडब्लूए समाजसेवी संस्थाएं प्रशासन के साथ में स्वार्थ सेवा भाव से जुड़े हुए हैं और आमजन की सेवा कर रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में महामारी से बचाव के लिए और अधिक जागरूकता लाने की जरूरत है। इसलिए सभी को आपसी तालमेल बनाकर बेहतर कार्य करने पर विचार-विमर्श करना चाहिए।

समाजसेवी संस्थाओं के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल की हुई बैठक, कौशल ने आमजन से की यह अपील

बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने दोनों लहर में किए गए कार्यों पर अपने विचार साझा किए और सुझाव भी दिए। बैठक में मंडलायुक्त संजय जून, उपायुक्त यशपाल, निगम आयुक्त डॉ. गरिमा मित्तल सहित जिला की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, एनजीओज तथा आरडब्ल्यू के गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर तमाम सामसेवी संस्थाओं ने अपने काम का ब्यौरा दिया तथा अपने सुझाव भी दिए।