तीन विधानसभा को जोड़ने वाला चौक, बना शहर का टूटा चौक

0
277

फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद का सबसे पुराना चौक हार्डवेयर शॉप जिसे रोजमर्रा की जिंदगी में शायद ही कोई फरीदाबाद का ऐसा व्यक्ति होता जो नहीं जानता है आज हमें शौक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं की आखिर यह चौक हार्डवेयर चौक से सीधा टूटा हुआ चौक क्यों कहलाने लगा है ।

तीन विधानसभा को जोड़ने वाली इस सड़क पर बना यह हार्डवेयर चौक राजनीति के लपेटे में आ चुका है इस चौक की हालत साल में केवल एक ही दिन अच्छी देखने को मिलती है बाकी साल के अन्य दिनों इस चौक पर केवल सब कुछ टूटा ही टूटा नजर आता है।

तीन विधानसभा को जोड़ने वाला चौक, बना शहर का टूटा चौक


इस चौक के चारों तरफ की सड़क टूटी हुई है जिसकी हर बार केवल काम चलाओ मरम्मत की जाती है जिसकी वजह से इस चौक के आस पास की सड़क से गुजरना बेहद मुश्किल है । इस चौक से बड़े वाहनों को लेकर जाना और सही सलामत इस चौक से निकलना आम जनता के लिए एक बड़ी चुनौती है।

यहां बने बस स्टैंड की हालत भी बेहद गंभीर है न जाने किस दिन यह बस स्टैंड लगते ना भूल हो जाए इसका कुछ नहीं पता इस स्टैंड पर बसे रुके या ना रुके लेकिन गंदगी का बोलबाला और दुर्गंध दिन रात यहां चौकीदारी करती है जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति इस स्टैंड पर ज्यादा देर खड़ा नहीं हो सकता।
इस चौक के ठीक सामने बने पुलिस बूथ की हालत भी खस्ता है । जब सरकारी मुलाजिम को ही पूरी तरह से सुविधा नहीं दी जा रही चौक की मरम्मत के बारे में तो तब सोचा जाए । चारों तरफ निगाहें घुमाने के बाद भी इस चौक का कोई हिस्सा पूरी तरह ठीक नहीं मिला ।

तीन विधानसभा को जोड़ने वाला चौक, बना शहर का टूटा चौक


हालांकि पिछले कुछ समय पहले इस चौक की मरम्मत का कार्य एक प्राइवेट कंपनी को दिया गया लेकिन उसके बाद भी अब तक इस चौक के सुंदरीकरण के लिए एक ईंट भी नहीं लगाएगी इस चौक पर बनी भारत का संविधान लिखने वाले डॉक्टर बी आर अंबेडकर की मूर्ति को भी नचले ना भूत कर दिया गया यह कहकर कि जल्द ही नई मूर्ति बनाई जाएगी लेकिन अभी तक मूर्ति के निर्माण के लिए भी कोई काम होता नहीं दिखाई दे रहा ।

फरीदाबाद के इस चौक की हालत धीरे-धीरे खस्ता होती जा रही है कब ये बस्ते नाबुद हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता इसलिए संबंधित अधिकारियों इस चौक की तरफ अपनी नजर डालनी चाहिए ।