भीड़ देख भाग गए अधिकारी : कुर्सी पर बैठ गई सीमा बोली इस पर तुम्हारा कोई हक नही

0
192

इस भीषण गर्मी में मनुष्य के लिए पानी बहुत महत्वपूर्ण है। नरवाना शहर के लोग पिछले कुछ दिनों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों के शिकायत करने के बावजूद इसका कोई समाधान नहीं किया गया। गुस्से में आकर लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के बाहर मटका फोड़ प्रदर्शन किया।

शहर के कई वार्डों में लोग कुछ दिनों से पीने के पानी की किल्लत को लेकर परेशान हैं। इलाके में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। पानी के बिना लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने कई बार इसकी शिकायत जनस्वास्थ्य विभाग से की। परंतु कोई सुनवाई नहीं की गई। जिससे परेशान होकर लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में जाकर मटका फोड़ प्रदर्शन कर अपना गुस्सा दिखाया।

भीड़ देख भाग गए अधिकारी : कुर्सी पर बैठ गई सीमा बोली इस पर तुम्हारा कोई हक नही

संबंधित विभाग के एक्सईएन लोगों को प्रदर्शन करता देख कार्यालय से भाग खड़े हुए। प्रदर्शन में पुरुष व महिलाएं दोनों शामिल थे। प्रदर्शन कर रही महिलाओं में से एक महिला एसडीओ के कुर्सी पर आकर बैठ गई। महिला का नाम सीमा बताया जा रहा है।

सीमा का कहना है कि जब अधिकारी पानी नहीं दे सकते तो उन्हें कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं। साथ ही यह भी कहा कि अगर अधिकारी काम नहीं करेंगे तो हम यहां बैठकर लोगों की समस्या सुनेंगे। इस दौरान एसडीओ कमरे के बाहर खड़े थे।

भीड़ देख भाग गए अधिकारी : कुर्सी पर बैठ गई सीमा बोली इस पर तुम्हारा कोई हक नही

हंगामा बढ़ने से स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया व शांत करवाया। लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारी हमें गुमराह कर रहे हैं और इस प्रकार प्रदर्शन करने पर मजबूर कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी के दिनों में पीने के पानी की कितनी आवश्यकता होती है। इस बात से अधिकारी अच्छी तरह वाकिफ है परंतु फिर भी हमारी समस्या का समाधान नहीं कर रहे है, न ही इसे गंभीरता से ले रहे हैं।