सेल्फी प्वाइंट से सजेगा खेल परिसर, खिलाड़ियों का बढ़ाया जाएगा मनोबल

0
238

हमारे जिले में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने देश के नाम के साथ प्रदेश का भारत का नाम रोशन किया है। लेकिन इस जिले के तीन खिलाड़ी है। जिन्होंने जिले के नाम के साथ साथ पूरे भारत का नाम भी देश भर में रोशन किया है।जिले के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

डिस्टिक स्पोर्ट्स ऑफीसर रमेश वर्मा ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक में हमारे जिले से 3 खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसमें से दो खिलाड़ी पैरा शूटर है, वही एक टेबल टेनिस खिलाड़ी है। उन्होंने बताया कि जो पैराशूट है वह उनका नाम सिंह राज और मनीष है। वही जो टेबल टेनिस खिलाड़ी है उसका नाम सुतीर्था मुखर्जी (Sutirtha Mukherjee) है।

सेल्फी प्वाइंट से सजेगा खेल परिसर, खिलाड़ियों का बढ़ाया जाएगा मनोबल

उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों के सम्मान या फिर यूं कहें प्रोत्साहित करने के लिए 23 जून ओलंपिक डे के दिन खेल परिसर में उनके परिवार वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस दिन सुबह 6:30 बजे खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के तौर पर सबसे पहले पौधारोपण किया जाएगा और उसके बाद एक साइकिल रैली निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि ओलंपिक खेल में भाग लेना सभी खिलाड़ियों का बहुत बड़ा सपना होता है। लेकिन कई खिलाड़ी इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। इसीलिए उन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिले के सभी खिलाड़ियों को बुलाया जा रहा है और उनको मोटिवेट के तौर पर बताया जाएगा कि कैसे वह भी आने वाले समय में भारत का प्रतिनिधित्व ओलंपिक खेल में कर सकते हैं।

सेल्फी प्वाइंट से सजेगा खेल परिसर, खिलाड़ियों का बढ़ाया जाएगा मनोबल

उन्होंने बताया कि इसके अलावा खेल परिसर में जगह-जगह ओलंपिक के सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे ताकि इस एकेडमी में आने वाले खिलाड़ी उस सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी खींच कर यह सपना अपने मन में लेकर चलेंगे कि आने वाले समय में वह भी एक दिन ओलंपिक में भाग लेंगे।

मां के लिए जीतना चाहती है मैडम

टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी (Sutirtha Mukherjee) से फोन के जरिए बात हुई तो उन्होंने बताया कि वह इंडिया कैंप के चलते सोनीपत में प्रैक्टिस कर रही है। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से तो कोलकाता की रहने वाली है, लेकिन वह पिछले हरियाणा प्रतिनिधित्व कर रही है और हरियाणा के लिए ही खेल रही है।

सेल्फी प्वाइंट से सजेगा खेल परिसर, खिलाड़ियों का बढ़ाया जाएगा मनोबल

उन्होंने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है, जो कि साल 2018 में हुए थे। पिछले 4 साल से वह इंडिया की नंबर वन खिलाड़ी है लेकिन इस साल सेकंड रैंक पर आई है। उसने बताया कि वह ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतकर अपनी मां को देना चाहती है।

सेल्फी प्वाइंट से सजेगा खेल परिसर, खिलाड़ियों का बढ़ाया जाएगा मनोबल

इसीलिए वह इसके लिए पूरी लगन और मेहनत से प्रैक्टिस कर रही है। उसके लिए गर्व की बात है कि वह भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। इससे ना सिर्फ उसके परिवार का नाम तो रोशन हो ही रह है, बल्कि हरियाणा का नाम भी रोशन हो रहा है और वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेगी कि वह इस ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर ही वापस आए।