एक तरफ नगर निगम आयुक्त डॉ गरिमा मित्तल शहर को मॉनसून के लिए तैयार करने में जुटी हुई है वहीं दूसरी तरफ शहर भर के नालियां अभी भी भरी हुई है जिसकी वजह से सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है।
एनआईटी 86 के अंतर्गत आने वाले एयरफोर्स रोड पर नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, नगर निगम की ओर से सीवर तथा नालियों की सफाई हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वही अधिकारी शहर भर के बड़े नालों को साफ ही कर रहे हैं परंतु जमीनी स्तर पर अधिकारियों का काम नजर नहीं आ रहा है।
शहर के अलग-अलग हिस्सों में नालियां भरी हुई है जिसकी वजह से सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिलती है। एयरफोर्स रोड पर भी कुछ इसी तरीके के हालात देखने को मिल रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां प्रतिदिन नालियों का पानी सड़कों पर आ जाता है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
आपको बता दें कि यह शहर की व्यस्त सड़कों में से एक है तथा यहां से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना जाना होता है वही यहां एक बाजार पर लगता है जिसकी वजह से यहां काफी चहल-पहल देखने को मिलती है परंतु इन सब के बावजूद भी यहां प्रतिदिन जलभराव की स्थिति भी देखने को मिलती है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।