मजा बदल गई सजा में, जब पुलिस ने अचानक कर दिया यह काम

0
265

महामारी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है, इसको लेकर सरकार के द्वारा जो लॉकडाउन में नियम बनाए गए थे सख्ती से पालन करना चाहिए। लेकिन जिले में अभी भी ऐसे कुछ लोग मौजूद है, जो lockdown के नियमों का पालन नहीं कर रहा है।

ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद सदर बल्लभगढ़ थाने में देखने को मिला। जहां पर शाहपुरा मलेरना रोड पर बने स्विमिंग पूल में पुल पार्टी का आयोजन किया गया हुआ था। जिसमें 7 युवती और सात युवक को पुल और शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया गया। थाना सदर एसएचओ अर्जुन ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि शाहपुरा मलेरना रोड पर एक अवैध रूप से स्विमिंग पूल बना हुआ है और उसमें लॉकडाउन के नियम की अवहेलना हो रही थी।

मजा बदल गई सजा में, जब पुलिस ने अचानक कर दिया यह काम

सूचना को सच मानते हुए थाना सदर पुलिस के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। जिसमें हवलदार सोहन व एसआई संदीप उनके अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मलेरना रोड स्विमिंग पूल पर छापा मारा। इसमें उन्होंने पाया कि लाइट कर्फ्यू लगा हुआ था।

मजा बदल गई सजा में, जब पुलिस ने अचानक कर दिया यह काम

लेकिन उसके बावजूद भी उस पुल में 7 युवक और 7 युवती पुल में शराब पार्टी करते हुए पाए गए। जिसके बाद पुलिस की टीम ने रेड करके उन सभी युवक और युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी में जो लड़कियां मौजूद वह बाहर से आई है।

मजा बदल गई सजा में, जब पुलिस ने अचानक कर दिया यह काम

जो लड़कियां पार्टी में मौजूद थी वह दिल्ली से बुलाई गई थी। सूत्रों ने यह भी बताया कि इस पार्टी में जो युवक मौजूद थे। उसमें से एक युवक बिजली कर्मचारी है व दूसरा युवक ओयो होटल का मालिक है। इसके अलावा इन सभी युवक और युवतियों को गाड़ी में बैठा कर थाने ले जाया जा रहा था।

मजा बदल गई सजा में, जब पुलिस ने अचानक कर दिया यह काम

लेकिन युवतियों को जिस गाड़ी में बिठाया गया था। वह गाड़ी थाने तक पहुंची ही नहीं और उससे पहले युवती रास्ते में ही पैसे ले दे कर छोड़ दिया गया है। इस बारे में जब थाना एसएचओ सदर बल्लभगढ़ अर्जुन से पूछा तो उन्होंने कहा कि सभी के खिलाफ 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत ऐसा दर्ज की गई है यानी नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।

मजा बदल गई सजा में, जब पुलिस ने अचानक कर दिया यह काम

वही सभी युवक और युवतियों का चालान कोर्ट के जरिए किया जाएगा और कोर्ट कितना चालान करेगा इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस को मौके से 25 शराब की बोतल व 20 बीयर की बोतल मिली है। पुलिस ने आरोपी स्विमिंग पूल संचालक जगबीर के रूप में हुई है आरोपी की तलाश जारी जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।