अंतरराष्ट्रीय नशा रोधी दिवस पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही भारी मात्रा में गांजा सहित दो व्यापारियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबादः- अंतर्राष्ट्रीय नशारोधी दिवस के एक दिन पूर्व 25 जून को पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए नशामुक्त फरीदाबाद बनाने के लिए ड्रग पैडलर से निपटने के लिए जिन बिन्दुओं की चर्चा की थी। उन्हीं बातों को साकार करते हुए अगले कुछ ही घंटों में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की पुलिस टीम ने जिंदगी को धुआँ करने वाले नशे के दो व्यापारियों के विरूद्ध सफल कार्रवाई कर दिखाई।

25 जून को क्राइम ब्रांच डीएलएफ को गुप्त सूचना मिली कि सराय ख़्वाजा थानाक्षेत्र स्थित सुभाषनगर की झुग्गियों में चोरी-छिपे एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में गाँजा इकट्ठा कर उसकी छोटी-छोटी पुड़िया नशा करने वालों को बेच रहा है।

अंतरराष्ट्रीय नशा रोधी दिवस पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही भारी मात्रा में गांजा सहित दो व्यापारियों को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही प्रभारी क्राइम ब्रांच डीएलएफ सब इंस्पेक्टर अनिल ने तुरंत एक्शन लेते हुए एसआई प्रेम प्रकाश, एसआई मोहम्मद उमर, एएसआई समुंदर सिंह, एएसआई राजवीर, मुख्य सिपाही आनंद, मुख्य सिपाही कुलदीप, सिपाही अनिल, नकुल, सुरेंदर, नितिन, की टीम गठित कर उक्त स्थान के लिए रवाना हो गई।

पुलिस ने रणनीति बनाते हुए गाँजा विक्रेता की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही गाँजा विक्रेता आरोपी संदीप भागने की तैयारी करने लगा। लेकिन पुलिस के आगे आरोपी की एक ना चली और पुलिस ने उसे 4 किलो 500 ग्राम गाँजा समेत गिरफ्तार कर लिया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में, आरोपी से बरामद गाँजा का मूल्य 5 से 6 लाख रूपये बताया जा रहा है।

आरोपी संदीप की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने कोतवाली थानाक्षेत्र के पाकिस्तानी मोहल्ला में एक व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित नशीली सामग्री बेचने के आरोप में लगभग 3 किलो 200 ग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम सागर बताया। बरामद गाँजा की कीमत लगभग 4 से 5 लाख रूपये हैं।

दोनो आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत थाना कोतवाली और थाना सराय ख्वाजा में अलग-अलग मुकदमा दर्ज करते हुए उससे पूछताछ की गयी।

पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि संदीप, बिहार के सिवान जिला का निवासी है तथा नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है।

सागर स्थायी रूप से फरीदाबाद का रहने वाला है और नशीली वस्तु बिक्री करने के आरोप मे पहले दो बार जेल गया है। दोनों ही आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आकर नशीली चीजों का व्यापार कर रहे थे।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago